Itarsi Son-in-Law Punished: मध्यप्रदेश के इटारसी में एक दामाद के साथ क्रूरता, गले में जूतों की माला पहनाकर, चेहरे पर गोबर लीपकर और DJ बजाकर निकाला जुलूस

Itarsi Son-in-Law Punished: मध्यप्रदेश के इटारसी में एक दामाद के साथ क्रूरता, गले में जूतों की माला पहनाकर, चेहरे पर गोबर लीपकर और DJ बजाकर निकाला जुलूस

मध्यप्रदेश, इटारसी: Itarsi Son-in-Law Punished- मध्यप्रदेश के इटारसी से एक बहुत ही शर्मनाक और सभ्य समाज को कलंकित करने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ अपनी पत्नी को लेने आये एक दामाद को ससुरालियों और ग्रामीणों ने मिलकर ऐसी क्रूरतम सज़ा दी जिसे देखकर एक सभ्य समाज का सिर शर्म से झुक जाये।Itarsi Son-in-Law Punished

दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश के इटारसी के गाँव टांगना का है, यहाँ अपनी पत्नी को ससुराल लेने आये एक दामाद और ससुरालियों के बीच हुए विवाद के बाद ग्रामीणों और ससुरालियों ने मिलकर ख़ूब पिटाई की। क्योंकि युवक अपनी पत्नी को घर ले जाने की ज़िद पर अड़ा था, और ससुरालिये लड़की को न भेजने की ज़िद पर अड़े थे। इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

इस विवाद पर जहाँ ससुरालियों और ग्रामीणों ने पहले दामाद की खूब पिटाई की, वहीं पिटाई के बाद युवक के कपड़े उतारकर अर्धनग्न करते हुए मुँह और सिर पर गोबर लीपा गया, गले में चप्पलों और जूतों की माला पहनाकर DJ के साथ गाँव में जुलूस निकाला गया। सिर्फ़ यही नहीं ग्रामीणों ने इस जुलूस का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल किया है।

जिन ग्रामीण युवकों ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, उन युवकों ने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर युवक की पिटाई जुलूस निकालने के वीडियोज़ व तस्वीरें लगाकर लिखा है कि” गाँव में आकर विवाद करोगे तो ऐसी ही सज़ा मिलेगी।” अब पुलिस इन आरोपितों की भी पहचान करने में लगी हुई है। देखें वायरल वीडियो👇

पीड़ित युवक ने अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार और क्रूरता के बाद ग्रामीणों के विरुद्ध पतरौथा थाने में मामला दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस संबंध पुलिस का कहना है कि, युवक की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही जायेगी।
यह भी पढें- प्रसिद्ध पार्श्वगायक उदित नारायण के हार्ट अटैक की अफ़वाहों से फैन्स को लगा झटका? जानिए क्या है सच्चाई?Truth About Udit Narayan Heart Attack News

You may also like...