Jabalpur News: अजब-ग़ज़ब: पेट्रोल पम्प पर जज साहब की 50 लीटर तेल की क्षमता वाली कार में ही भर दिया 57 लीटर तेल,पेट्रोल पम्प हुआ सील

Jabalpur News: अजब-ग़ज़ब: पेट्रोल पम्प पर जज साहब की 50 लीटर तेल की क्षमता वाली कार में ही भर दिया 57 लीटर तेल,पेट्रोल पम्प हुआ सील

 

 

जबलपुर (मध्यप्रदेश): Jabalpur News- भारत में अकसर पेट्रोल पम्पों पर मोटर चालकों के साथ तेल की गुणवत्ता और तेल कम देने की घटनायें होती ही रहती हैं। किसी पेट्रोल पम्प के खिलाफ़ कोई कार्यवाही होती हो ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है मध्यप्रदेश के जबलपुर से। जहाँ जब एक जज साहब पेट्रोल पम्प पर अपनी कार में तेल का टैंक फुल करवाने गये तो जज साहब उस वक़्त हैरान रह गये जब पेट्रोल पम्प के कर्मचारी द्वारा कार के 50 लीटर की क्षमता वाले टैंक में 57 लीटर तेल भर दिया गया।Jabalpur News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जज साहब का दावा है कि उनकी कार के तेल के टैंक की क्षमता ही मात्र 50 लीटर है, जबकि पेट्रोल पम्प पर उनकी कार में 50 लीटर की जगह 57 लीटर तेल आखिर कैसे भर दिया गया? उनकी 50 लीटर की क्षमता वाली कार में अतिरिक्त 7 लीटर तेल भरा जाना संभव ही नहीं हो सकता। इसके बाद जज साहब ने स्थानीय प्रशासन को पेट्रोल पम्प पर बुलाया। (Jabalpur News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मौक़े पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरुआती जाँच में पेट्रोल पम्प पर कुछ त्रुटियां पाये जाने के बाद पेट्रोल पम्प को कुछ समय के लिए सील करते हुए जनपद के सभी पेट्रोल पंपों के निरीक्षण के लिये एक 14 सदस्यी जाँच टीम का गठन किया। यह टीम सबसे पहले उक्त पेट्रोल पम्प की बारीकी से जाँच करेगी, इसके बाद ही यह पेट्रोल पम्प खुलेगा। इसके अलावा यह टीम सभी पेट्रोल पम्पों की जाँच करेगी। (Jabalpur News)
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के खंडवा में हिन्दुत्वादियों की भीड़ द्वारा मुस्लिम के घर में घुसकर हनुमान की मूर्ति स्थापित करने के बाद बवालKhandwa Communal Violence

You may also like...