Jaipur Crime News: ख़ुलासा: जयपुर में वृद्ध महिला के आरी से पैर काट चाँदी के कड़े चुराने की घटना का खुलासा, पूर्व किरायेदार ने काटे थे वृद्धा के पैर, वृद्धा की हुई मौत

Jaipur Crime News: ख़ुलासा: वृद्ध महिला के आरी से पैर काट चाँदी के कड़े चुराने की घटना का खुलासा, पूर्व किरायेदार ने काटे थे वृद्धा के पैर, वृद्धा की हुई मौत

 

जयपुर: Jaipur Crime News- राजस्थान के जयपुर में 3 दिन पहले 108 वर्षीय वृद्धा के दोनों पैर काटकर चाँदी के कड़े लूटने की घटना का पुलिस ने ख़ुलासा कर दिया है, पुलिस के अनुसार इस वारदात को उसके ही घर पर रहने वाले पूर्व किरायेदार ने अन्जाम दिया था। आरोपी ने अपने सिर से क़र्ज़ उतारने के लिये वृद्धा के पैर काटकर कड़े चुराये थे, जिसके बाद 2 दिन बाद वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गयी।Jaipur Crime News

घटना के ख़ुलासे में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लाम्बा ने बताया कि “पकड़े गये आरोपी का नाम प्रकाश प्रजापत है, जो कि कई वर्ष पूर्व जमुना देवी के ही घर में किराये पर रहता था। प्रकाश प्रजापत को जमुना देवी के पास गहने होने और घर-परिवार की पूरी तरह से जानकारी थी। क्योंकि प्रकाश प्रजापत पर लगभग 4 लाख रुपये का क़र्ज़ था इसलिये उसने वृद्धा के किचाँदी के कड़े लूटने की घटना को अन्जाम दिया। (Jaipur Crime News)

पुलिस ने ख़ुलासे के दौरान बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह प्रकाश प्रजापत स्कूटी से वृद्धा जमुना देवी के घर गया, उस समय जमुना देवी की बेटी गोविंदी घर से बाहर मन्दिर जा चुकी थी। आरोपी प्रकाश प्रजापत वृद्धा को घर से बाहर उठाकर बाथरुम में ले गया और उसने छुरे से वृद्धा के दोनों पैर काटकर चाँदी के कड़े निकाल लिये। वृद्धा की चीखें बन्द करने के लिये मुँह में कपड़ा ठूंस गया था। (Jaipur Crime News)

घटना के संबंध में डीसीपी देशमुख ने बताया कि “इस वारदात के बाद जब पुलिस ने अपनी जाँच-पड़ताल की और क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गयी और कुछ संदिग्घ लोगों को उठाकर पूछताछ की गयी। तो इसी बीच बीच स्पेशल पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल को एक स्कूटी के बारे में जानकारी मिली। क्योंकि यह स्कूटी एक CCTV फुटेज में नज़र आई थी। इसके आधार पर पुलिस ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में गाँव रायसर निवासी प्रकाश प्रजापत को पकड़ा गया। (Jaipur Crime News)

इसके बाद प्रकाश प्रजापत की डिटेल खंगाली गयी तो पाया कि यह वृद्धा जमुना देवी का कई वर्ष पूर्व किरायेदार रह चुका है, और अब जमुना देवी के ही पड़ोस में किराये पर कमरा लेकर रह रहा है। जब पुलिस ने प्रकाश प्रजपत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने सिर से क़र्ज़ उतारने के लिये इस वारदात को अन्जाम देने की बात स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, 108 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के दोनों पैर आरी से काटकर बदमाशों ने निकाले पाँव के कड़ेJaipur Woman's legs chopped off

You may also like...