Jaipur Lift Accident: जयपुर में लिफ़्ट हादसा, बटन दबाते ही लिफ़्ट का दरवाज़ा तो खुला लेकिन लिफ़्ट नहीं आयी, छात्र के आगे पाँव रखते ही 11-वीं बिल्डिंग से नीचे गिरा

Jaipur Lift Accident: जयपुर में लिफ़्ट हादसा, बटन दबाते ही लिफ़्ट का दरवाज़ा तो खुला लेकिन लिफ़्ट नहीं आयी, छात्र के आगे पाँव रखते ही 11-वीं बिल्डिंग से नीचे गिरा

 

जयपुर: Jaipur Lift Accident- राजस्थान के जयपुर शहर में एक बिल्डिंग की लिफ़्ट में गड़बड़ी के चलते 11-वीं मन्ज़िल से नीचे गिरकर कुशाग्र मिश्रा नाम के एक इंजीनयरिंग के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। शोर शराबा सुनकर सोसायटी के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुँचे तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी। सोसायटी के लोगों ने इस घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को सूचना दी।Jaipur Lift Accident

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची ने छात्र के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक छात्र कुशाग्र मिश्रा जयपुर के मणिपाल विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कर रहा था। (Jaipur Lift Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक छात्र कुशाग्र मिश्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के रहने वाला था, जो कि जयपुर में अजमेर रोड स्थित माई हवेली अपार्टमेंट में किराये पर रह रहा था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “सोसायटी में लगी लिफ़्ट रोज़ रोज़ ही टूटती रहती हैं, लेकिन बिल्डर इस ध्यान ही नहीं दे रहा था। लिफ़्ट मरम्मत माँग रही थी।” (Jaipur Lift Accident)

इस घटना से आक्रोशित सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। वहीं इस संबंध में जयपुर पुलिस का कहना है कि “बिल्डर से पूछताछ की जायेगी, यदि पुलिस जाँच में बिल्डर की कोई लापरवाही सामने आती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। (Jaipur Lift Accident)
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के DGP जेल हेमन्त कुमार लोहिया की गला काटकर हत्या, हत्या की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने लीJammu Kashmir Jail DGP Murdered

You may also like...