Jaipur Woman’s legs chopped off : राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, 108 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के दोनों पैर आरी से काटकर बदमाशों ने निकाले पाँव के कड़े

Jaipur Woman’s legs chopped off : राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, 108 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के दोनों पैर आरी से काटकर बदमाशों ने निकाले पाँव के कड़े

 

जयपुर: 9 अक्टूबर– Jaipur Woman’s legs chopped off- एक रौंगटे खड़े कर दे देने वाली ख़बर राजस्थान के जपयुर से, जहाँ बदमाशों ने एक 108 वर्षीय की वृद्ध महिला के दोनों पैरों से 2 किलो चाँदी के कड़े निकालने के लिये वृद्धा के दोनों पैरों को आरी से काटकर दिया। इस वीभत्स घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।Jaipur Woman's legs chopped off

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार परिजनों को इस घटना का पता उस समय चला जब बुज़ुर्ग महिला की बेटी सुबह 6:00 बजे मन्दिर से घर वापस लौटी। अपनी माँ को ख़ून से लथपथ देख बेटी का दिल दहल गया। बेटी ने इसकी सूचना पुलिस दी, जिसके बाद गलता गेट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। (Jaipur Woman’s legs chopped off)

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गतला गेट पुलिस ने बताया कि ‘गंगापोल इलाक़े में रहने वाली एक 108 वर्षीय महिला जमुना देवी अपनी बेटी गोविंदी व उसकी बेटी ममता येंतीनों एक ही घर में रहते हैं। जबकि घर के ऊपरी मन्ज़िल में किरायेदार रहते हैं। प्रतिदिन की तरह आज भी सवेरे बेटी गोविंदी 4:00 बजे अपनी माता जमुना देवी को कमरे से बाहर चारपाई खाट पर बैठाकर पास में मन्दिर चली गयी।Jaipur Woman's legs chopped off

जब बेटी गोविंदी मन्दिर से 6:00 बजे घर लौटी तो माँ चारपाई पर नहीं थी। बेटी ने जब माँ को घर में तलाश किया तो पता चला कि उसकी माँ बाथरूम में बेहोश पड़ी हुई है, और पूरे बाथरुम में ख़ून ही ख़ून फ़ैला हुआ था। यह मन्ज़र देख बेटी गोविंदी की चीख निकल गयी। चीख सुनते ही गोविंदी की बेटी ममता और ऊपर रह रहे किरायेदार दौड़कर आये। (Jaipur Woman’s legs chopped off)

वहीं चीख और शोर सुनकर पड़ौसी भी आ गये, लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को दी और घायल महिला को घसीटकर बाथरूम में ले आये, महिला के आरी से पैर काटते समय चीखें न निकले इसके बदमाशों ने मुँह में कपड़ा ठूंस रखा था। (Jaipur Woman’s legs chopped off)

पुलिस को आशंका है कि इस घटना में कम से कम 3 या 4 लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब आसपास रहने वाले कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात को अन्जाम देने के लिये लुटेरों ने कई दिनों तक रैंकी की होगी। क्योंकि लुटेरे जानते थे कि सवेरे 4:00 बजे से लेकर 6:00 तक घर में महिला के पास कोई नहीं होता।

फ़िलहाल बुज़ुर्ग महिला हॉस्पिटल में भर्ती है, जहाँ पर उसकी सर्जरी हो गयी है। लेकिन महिला अभी भी बदहवास है। (Jaipur Woman’s legs chopped off)
यह भी पढ़ें- बहराइच में बारावफ़ात जुलूस के दौरान हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत और कई लोग हुए घायल, सीएम योगी ने जताया शोकBahraich Barawafat Accident

You may also like...