Jalandhar Girl Sent To Canada Case: कनाडा भेजने और जाने के नाम पर ‘लुटता’ और ‘लूटता’ पंजाब, 16 लाख लगाकर युवक ने युवती को भेजा कनाडा, युवती कर गयी बड़ा घोटाला
जालंधर: Jalandhar Girl Sent To Canada Case- पंजाब में युवक पक्ष द्वारा अपना पैसा ख़र्च करके आईल्स (IELTS) हुई युवतियों को कनाडा भेजने की होड़ लगी हुई है। कई बार फ़र्ज़ी विवाह और कई बार वास्तविक विवाह रचाकर ऐसे युवक जो आईल्स में उचित बैंड न आने या अशिक्षित युवक और उनका परिवार आईल्स (IELTS) की हुई युवतियों को अपना पैसा ख़र्च करके कनाडा भेज देते हैं बाद में युवती अपने असली या नक़ली पति को भी कनाडा बुला लेती है।
लेकिन अब पंजाब में अक्सर देखने को मिल रहा है कि आईल्स (IELTS) की हुई युवतियां वर पक्ष के ख़र्च पर कनाडा तो चली जाती हैं लेकिन वहाँ जाकर अपने असली या नक़ली पति को वहाँ बुलाने की बजाये किसी और से ही शादी कर लेती है और वर पक्ष ख़ुद को ठगा सा पाते हैं। हालाँकि सभी युवतियां ऐसा नहीं करती हैं। (Jalandhar Girl Sent To Canada Case)
लेकिन अब ऐसी ख़बरें बहुत आने लगी हैं। हाल ही में इसी प्रकार पंजाब के एक युवक की जालंधर निवासी एक युवती से सोशल मीडिया पर पहचान हुई, फ़िर दोस्ती अच्छी दोस्ती हो गयी तो युवक ने युवती को आइल्स (IELTS) कराकर और 16 लाख रुपये अपने ख़र्च करके कनाडा भेज दिया। इसके बाद लड़की भारत आयी और युवक से विवाह कर फ़िर कनाडा चली गयी। (Jalandhar Girl Sent To Canada Case)
जब युवती के पति ने खुद को भी कनाडा बुलाने को कहा तो युवती ने उल्टे युवक से 35 लाख रुपये की डिमांड कर दी। जिसके बाद मामला पुलिस में चला गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जालंधर कद डाला गाँव निवासी सुखदीप सिंह ने विगत 27 मार्च को पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि…..(Jalandhar Girl Sent To Canada Case)
वर्ष-2017 में उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से जालंधर के रेडवां गाँ निवासी मनदीप कौर से जान- पहचान हुई थी। फ़िर दोनों की फोन पर बात होने लगी। इसी बीच सुखदीप सिंह ने मनदीप कौर को आइल्स (IELTS) कराकर वर्ष 2019 में कनाडा भेज दिया, जिसमें 16 सुखदीप सिंह का 16 लाख रुपये ख़र्च हुआ। (Jalandhar Girl Sent To Canada Case)
इसके बाद मनदीप कौर 27 अप्रैल 2019 को भारत लौटी और 5 मई 2019 को सुखदीप सिंह के साथ मनदीप कौर विवाह की रस्म अदा करके फ़िर कनाडा लौट गयी। सुखदीप सिंह की पत्नी ने कनाडा जाकर लगभग 2 महीने तक तो अपने पति से अच्छे से बात की लेकिन जब पति सुखदीप सिंह ने ख़ुद को भी वहाँ बुलाने की बात कही तो….(Jalandhar Girl Sent To Canada Case)
पत्नी मनदीप कौर ने सुखदीप सिंह से 35 लाख रुपये की डिमांड कर दी। यह सुनकर सुखदीप सिंह और उसके परिजनों की हालत ख़राब हो गयी और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स में थाना मैहना पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि…. (Jalandhar Girl Sent To Canada Case)
इस मामले की जाँच DSP ‘क्राइम अगेस्ट वुमन एण्ड चाइल्ड’ को सौंपी गयी थी। लगभग साढ़े 5 महीने चली जाँच के बाद आरोपी मनदीप कौर पर IPC की धारा-420 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि यह कोई ऐसा अकेला मामला नहीं है, इसके अलावा भी पंजाब से ऐसे कईं मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- G20 रात्रिभोज में मोदी, बाइडेन के साथ सनातन विरोधी एमके स्टालिन की उपस्थिति से छिड़ी राजनीतिक बहस