Jalandhar Triple Murder News: पंजाब के जालंधर में युवक ने अपने माँ-बाप और भाई की गोली मारकर की हत्या, बाद में देखने पहुँच गया फ़िल्म

Jalandhar Triple Murder News: पंजाब के जालंधर में आरोपी युवक ने घर के भीतर लगभग 7 या 8 राउंड गोलियां चलायी, अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज़ क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री मच गयी। पुलिस और लोगों ने देखा घर में ख़ून से लथपथ 3 लाशें पड़ी….

 

जालंधर: Jalandhar Triple Murder News- एक दिल दहलाने वाली ख़बर पंजाब के जालंधर से, जहाँ शहर के टावर एन्क्लेव क्षेत्र में एक युवक ने अपने माँ-बाप और अपने भाई को गोली मारकर हत्या कर दी। तीन हत्या करके आरोपी युवक फ़िर फ़िल्म देखने चला गया।Jalandhar Triple Murder News

घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुँची ने पाया कि तीनों के शव घर में ही खून से लथपथ पड़ी हुई हैं। पुलिस ने तीनों शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है। इस ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलने पर जालंधर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौक़े पर पहुँचे। (Jalandhar Triple Murder News)

युवक द्वारा की गयी अपने ही परिजनों के ट्रिपल मर्डर की वारदात से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल व्याप्त है। ख़बर है कि आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने इस ट्रिपल मर्डर की घटना प्रॉपर्टी विवाद के चलते अन्जाम दिया है। (Jalandhar Triple Murder News)

मीडिया अनुसार आरोपी युवक ने घर के भीतर लगभग 7 या 8 राउंड गोलियां चलायी, अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज़ क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री मच गयी।जबकि आरोपी युवक इस वारदात को अन्जाम देकर मौक़े से फ़रार हो गया और जाकर फ़िल्म देखने लगा। (Jalandhar Triple Murder News)

ये भी पढ़ें- पत्नी ने ही की थी 20 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी के लिये पति की गर्दन काटकर हत्या- पढ़िये यूपी में हुई इस सनसनीखेज़ वारदात की कहानी

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)