Jalna Masjid Imam Assaulted: महाराष्ट्र के जालना में हिन्दुत्वादियों ने मस्जिद में घुसकर इमाम से की मारपीट, इमाम के ‘जय श्री राम’ के नारे न लगाने पर की गयी मारपीट

Jalna Masjid Imam Assaulted: महाराष्ट्र के जालना में हिन्दुत्वादियों ने मस्जिद में घुसकर इमाम से की मारपीट, इमाम के ‘जय श्री राम’ के नारे न लगाने पर की गयी मारपीट

 

 

 

जालना (महाराष्ट्र): Jalna Masjid Imam Assaulted- इस बदलते हुए भारत देश में मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मों के लोग यूँ ही नहीं खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। दरअसल इन तीनों धर्मो को नापसन्द करने वाला और हिन्दू धर्म को बदनाम करने वाला एक अभिनव हिन्दुत्वादी धर्म के लोगों ने देश में नफ़रत, हिंसा और अफ़रा-तफ़री का माहौल बना दिया है।Jalna Masjid Imam Assaulted

दरअसल इस कथित हिन्दुत्वादी धर्म के लोगों को देश के संविधान और क़ानून की कोई परवाह नहीं, कोई डर नहीं है। यें लोग़ देश के अन्य धर्मो सहित वास्तविक हिन्दू धर्म को भी अपना दुश्मन मानता है, और ख़ासकर मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोगों को तो यें लोग बिल्कुल भी भारत देश में देखना ही नहीं चाहते हैं। (Jalna Masjid Imam Assaulted)

इसीलिए इन लोगों की भीड़ अक्सर जब चाहे कहीं भी अकेले किसी मुस्लिम या ईसाई को पकड़कर ज़बरदस्ती जय श्री राम-जय श्री राम बुलवाते हैं और न करने पर ख़ूब मारपीट करते हैं, और कई बार तो लिंचिंग में जान तक भी ले लेते हैं। ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है महाराष्ट्र के जालना से। जहाँ इन्ही हिन्दुत्ववादी लोगों द्वारा एक मस्जिद के इमाम के साथ बदसुलूकी की गई और जय श्री राम न कहने पर ख़ूब मारपीट की गयी।

आज तक मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव की स्तिथि बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मस्जिद के इमाम पर हमला होने की घटना सामने आयी है, जब यह हमला हुआ उस समय इमाम मस्जिद में अकेले थे। (Jalna Masjid Imam Assaulted)

पुलिस के अनुसार 26 मार्च को शाम लगभग 7:30 बजे जब इमाम मस्जिद में अकेले थे तो उसी समय कुछ अज्ञात लोग मस्जिद में अपने चेहरों को कपड़े से ढके हुए मस्जिद में घुस आये और इमाम को ‘जय श्री राम’-‘जय श्री राम’ बोलने के लिये मजबूर किया। (Jalna Masjid Imam Assaulted)

लेकिन जब मस्जिद के इमाम द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने से इनकार किया तो इतनी पिटाई की गयी कि इमाम साहब बेहोश हो गये। आजतक चैनल से बात करते हुए मस्जिद के इमाम ने बताया कि सभी आरोपी अपने मुँह पर कपड़ा बाँधे हुए आये थे, इसलिए उनकी पहचान करना मुश्किल है। (Jalna Masjid Imam Assaulted)

आजतक मीडिया के अनुसार वहीं मस्जिद के इमाम के रिश्तेदारों ने बताया कि 26 मार्च को जब लोग नमाज़ के लिए मस्जिद में पहुँचे तो उन्होंने देखा कि इमाम साहब बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। जिसके बाद इमाम साहब को सिल्लोड के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। लेकिन यहाँ से उन्हें औरंगाबाद के सिविल हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया। (Jalna Masjid Imam Assaulted)

उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी जालना के अनवा गाँव पहुँचे और मामले की जाँच शुरु की। लेकिन घटना के बाद साम्प्रदायिक स्तिथि बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पूरे गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। पुलिस ने घटना के अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा-294 A, 452, 323, 34 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- अतीक़ अहमद सहित 3 आरोपियों को उम्रक़ैद की सज़ा, उमेशपाल अपहरण काण्ड पर आया MP-MLA कोर्ट का बड़ा निर्णयAtique Sentenced By MP-MLA Court

You may also like...