Jalore Canal Family Suicide Incident: राजस्थान के जालौर में दम्पती ने अपने 5 बच्चों सहित नहर में कूदकर दे दी जान, 25 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुए सातों शव
जालौर (राजस्थान): Jalore Canal Family Suicide Incident- राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बुधवार को पति-पत्नी ने पांच बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने सभी मृतकों के शव नहर से निकाल लिये हैं। जालौर की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरण कंग ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी मामले की जाँच जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गलीफ़ा ग्राम निवासी मृतक शंकर लाल व उनकी पत्नी बादली अपने 5 बच्चों सहित नहर में कूद गये थे। उन्होंने बताया कि इस परिवार के सभी 7 सदस्यों के शव लगभग 25 किलोमीटर दूर नहर से बरामद कर सभी शवों को पोस्टमार्टम हेतु हॉस्पिटल के शव गृह में रखवाया दिया गया है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी और 5 बच्चे सभी के आपस में पैर बँधे हुए पाये गये। संभवतः सभी एकसाथ नहर में कूदे होंगे। (Jalore Canal Family Suicide Incident)
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर किरण कंग ने बताया कि “आरम्भिक पूछताछ से पता चला है कि शंकर लाल का उनकी पत्नी बादली के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद परिवार ने यह क़दम उठाया है। यह परिवार मंगलवार को नहर में कूदा था।” वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि “बुधवार सुबह इस पूरे परिवार की सिद्धेश्वर पालडी के समीप नहर में कूदने की सूचना मिली थी। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से नहर से सातों शव बाहर निकाले गये।
मृतकों की पहचान 23 वर्षीय शंकरलाल, उसकी 30 वर्षीय पत्नी बादली, 3 लड़कियां 12 वर्षीय रमिला, 10 वर्षीय केसी, 8 वर्षीय जाह्नवी और 2 लडके एक 6 वर्षीय प्रकाश और दूसरे 3 वर्षीय लड़के हितेश के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि “अभी तक इस सम्बंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।” (Jalore Canal Family Suicide Incident)