Jalore Canal Family Suicide Matter: जालौर में नहर से बरामद परिवार के 7 सदस्यों की लाशों का मामला, पत्‍नी की बेवफ़ाई के चलते उजड़ा हँसता खेलता परिवार

Jalore Canal Family Suicide Matter: जालौर में नहर से बरामद परिवार के 7 सदस्यों की लाशों का मामला, पत्‍नी की बेवफ़ाई के चलते उजड़ा हँसता खेलता परिवार

 

 

जालौर (राजस्थान): Jalore Canal Family Suicide Matter- राजस्थान के जालोर जनपद में 1 मार्च को नहर से एक परिवार के 7 सदस्यों की लाशें बरामद होने के मामले में जो जानकारी सामने आयी है, उससे स्पष्ट होता है कि इस हादसे के पीछे न कोई पारिवारिक दुश्मनी थी और न ही कोई आर्थिक तंगी का मामला। पूरे परिवार की तबाही की वजह थी तो सिर्फ़ पत्नी की बेवफ़ाई।

Jalore Canal Family Suicide Matterहालाँकि इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी पशोपेश में था कि आख़िर अपने बच्‍चों से बेहद प्‍यार करने वाले वाला कोई व्यक्ति ऐसा ख़ौफ़नाक क़दम क्यों और कैसे उठा सकता है? लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की जाँच को आगे बढाया तो इस वीभत्स घटना की एक जो बड़ी वजह सामने आयी वह थी मृतक शंकर राम की पत्‍नी बादली की बेवफ़ाई। हालांकि पुलिस अभी भी मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। (Jalore Canal Family Suicide Matter)

लेकिन अभी तक हुई जाँच के आधार पर जालौर पुलिस ने बताया कि “वारदात के दिन परिवार के मुखिया शंकर राम उर्फ शंकरा कोली का अपनी पत्‍नी बादली से झगड़ा हुआ था। इसके बाद शंकर राम पत्‍नी बादली और 5 बच्‍चों सहित सिद्धेश्‍वर गये। लेकिन फ़िर ख़बर आयी कि शंकर राम ने अपने पूरे परिवार के साथ नर्मदा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। (Jalore Canal Family Suicide Matter)

प्राप्त सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक के बाद एक 7 शवों को बाहर निकाला और शवों को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को जब एक ही परिवार के सभी 7 सदस्यों का अन्तिम संस्कार हुआ जिसमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी थे तो यह मंज़र देख वहाँ मौजूद सभी लोगों के गले शोक और करुणा से रुंधे हुए थे। (Jalore Canal Family Suicide Matter)

राजस्थान के जालौर में दम्पती ने अपने 5 बच्चों सहित नहर में कूदकर दे दी जान, 25 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुए सातों शव

इस मामले मृतक के भाई ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के ख़िलाफ़ पुलिस में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक़ मृतक शंकर राम की पत्‍नी बादली मोबाईल फ़ोन पर अपने ही पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक से बातचीत करती थी। शंकर राम को इस बात का संदेह हुआ तो एक दिन उसने चुपके से पत्नी के मोबाईल फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शन चालू कर दिया। बाद में जब शंकर राम ने कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो पत्नी की बेवफ़ाई का राज खुल गया। (Jalore Canal Family Suicide Matter)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हालांकि शंकर राम ने अपने बच्चों की ख़ातिर अपनी पत्‍नी बादली को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन समझाने और समझने की बजाये बात और बढ़ गयी। मामला पंचायत तक जा पहुँचा। पंचायत ने पति-पत्नी के बीच समझौता भी करा दिया था। और बादली ने आइन्दा से ऐसा न करने की बात कही। लेकिन शंकर राम की पत्नी बादली उक्त युवक से मोबाईल फ़ोन पर बातचीत करना पहले की ही तरह जारी रखा। (Jalore Canal Family Suicide Matter)

इस बात को लेकर फ़िर से पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा होने लगा और बात फ़िर से पंचायत तक जा पहुँची। इस बार पंचायत ने उक्त युवक को भी बुलवाया और तय हुआ कि आगे से युवक ऐसा नहीं करेगा। लेकिन तमाम प्रयासों और पाबन्दियों के बाद भी दोनों ने बातचीत करना नहीं छोड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बताया जा रहा है कि युवक ने शंकर राम को फ़ोन करके कथित तौर पर धमकी भी दी थी, कि पंचायत करके उसने क्या बिगाड़ लिया? (Jalore Canal Family Suicide Matter)

इसके बाद से ही शंकर राम के मन में आत्‍मघाती विचार आने शुरु हो गये होंगे। और अन्ततः शंकर राम ने 1 मार्च को अपनी पत्‍नी और 5 बच्‍चों सहित सिद्धेश्वर जाकर नर्मदा नहर में छलांग लगा दी, और सातों की मौत हो गयी। शुक्रवार को सभी 7 शवो के पोस्टमार्टम के बाद एक साथ अन्तिम संस्कार कर दिया गया। इस हादसे के चलते क्षेत्र में ग़म का माहौल बना हुआ है। (Jalore Canal Family Suicide Matter)
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बेटे के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने बरामद किया 6 करोड़ का अवैध कैश, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा ग़लत के विरुद्ध होगा एक्शनKarnataka 6 Crore Rupees Cash Recovered

You may also like...