Jalpaiguri Mal River Incident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में माल नदी में अचानक आयी बाढ़ में 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया खेद

Jalpaiguri Mal River Incident: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में माल नदी में अचानक आयी बाढ़ में 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया खेद

पश्चिम बंगाल: Jalpaiguri Mal River Incident-
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी की माल नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ में कम से कम 8 लोगों की डूबने से मौत हो गयी है, और दर्ज़नों लोगों के लापता होने की ख़बर है, जिनकी तलाश की जा रही है। अभी तक 8 शव बरामद किये जा चुके हैं।Jalpaiguri Mal River Incident

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार माल नदी में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन करने के लिये एकत्रित हुए थे, कि अचानक नदी में बाढ़ आ गयी और लोग उस में बह गये। इस संबंध में जलपाईगुड़ी की ज़िलाधिकारी मौमिता गोदारा बासु ने 7 मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ने का आशंका व्यक्त की जा रही है। (Jalpaiguri Mal River Incident)

इस घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त व्यक्त करते हुए घटना में हताहत होने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त की है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए ज़िले के आला अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश किये हैं। अभी तक 40 लोगों को बचाया चुका है। (Jalpaiguri Mal River Incident)
यह भी पढ़ें- मैक्सिको में बन्दूकधारियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर 18 लोगों को उतारा मौत के घाट, मृतकों में मेयर और पुलिस अधिकारी भी शामिलMexico Mass Shooting 18 Killed

You may also like...