Posted inFilms-Glamour / Justice

‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म को रिलीज़ से कुछ घण्टों पहले ही कोर्ट ने रोक लगाई, जानिए क्या है कारण?-Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film

‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म को रिलीज़ से कुछ घण्टों पहले ही कोर्ट ने रोक लगाई, जानिए क्या है कारण?-Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film

न्यूज़ डेस्क:
Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film- फ़िल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म ‘The Kashmir Files’ (द कश्मीर फाइल्स) आज शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही थी लेकिन जम्मू की अदालत ने इस फ़िल्म की रिलीज़ पर रिलीज़ होने से कुछ घण्टों पहले ही रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी शालिनी खन्ना की एक याचिका पर निर्णय सुनाते हुए दिया गया। (Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film)Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शालिनी खन्ना का दावा है कि “इस ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म में उनके पति रवि खन्ना की भूमिका को ग़लत प्रकार से दर्शाने का प्रयास किया गया है।” हालांकि शालिनी खन्ना ने 4 मार्च को हुई इस फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में इसे देखा था। लेकिन अब सामने आ रही एक रिपोर्ट के अनुसार शालिनी का कहना है कि “उन्होंने इस मुद्दे को लेकर फ़िल्म निर्माताओं के साथ बातचीत की थी लेकिन फिल्म निर्माताओं ने उनकी आपत्ति को नज़र अन्दाज़ कर करते हुए उनकी बात नहीं सुनी। जब फ़िल्म निर्माताओं की ओर से शालिनी खन्ना को कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अदालत का सहारा लिया है। (Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film)Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film

इस मुद्दे पर प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू की अदालत ने फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज़ पर रोक लगाते हुए अपने आदेश में कहा कि “फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ट्रेलर में याचिकाकर्ता के पति व दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना को लेकर दर्शाये गये दृश्य और ग़लत तथ्यों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। (Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film)Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film

फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आज यानी शुक्रवार 11 मार्च 2022 को रिलीज़ होनी थी जिस में भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी के अनुसार उनके दिवंगत पति रवि खन्ना को लेकर दर्शाये गये फैक्ट्स असंबंधित हैं। वहीं इस मामले पर जम्मू के ADJ दीपक सेठी ने अपने आदेश में कहा है कि “तथ्यों को देखते हुये प्रतिवादी को फ़िल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में याचिकाकर्ता (शालिनी खन्ना) के पति शहीद स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना से संबंधित दृश्यों को दिखाने से अस्थायी निषेधाज्ञा के माध्यम से रोका जाता है।” इस ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म की कास्टिंग के बारे में बात करें तो इस फ़िल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया हैं। (Jammu Court stays the release of The Kashmir Files film)

यह भी पढ़ें- अजब ग़ज़ब: रूस ने यूक्रेन में गिराया बड़ा बम तो यूक्रेनी व्यक्ति ने बम को पानी से कर दिया डिफ्यूज़, देखें वायरल वीडियोUkrainian defuses Russian bomb with water