Jammu Kashmir Jail DGP Murdered: जम्मू कश्मीर के DGP जेल हेमन्त कुमार लोहिया की गला काटकर हत्या, हत्या की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली

Jammu Kashmir Jail DGP Murdered: जम्मू कश्मीर के DGP जेल हेमन्त कुमार लोहिया की गला काटकर हत्या, हत्या की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली

जम्मू: Jammu Kashmir Jail DGP Murdered- कश्मीर में पिछले कुछ समय से माहौल सुधरने की बजाये बिगड़ता जा रहा है। अब आतंकियों के हौसलों इतने बुलन्द हो चुके हैं कि अब आतंकियों ने आम लोगों की हत्या करने के अलावा प्रदेश के उच्चाधिकारियों को भी मारना शुरु कर दिया है।

Jammu Kashmir Jail DGP Murderedमीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बीती रात जम्मू कश्मीर के उधेयवाला क्षेत्र में जम्मू कश्मीर के महानिदेशक रैंक के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमन्त कुमार लोहिया की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे अथवा हत्यारों ने हेमन्त कुमार के मृत शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाने का भी प्रयास किया। इस हत्या की ज़िम्मेदारी एक आतंकी संगठन टीआरएफ (TRF) ने ली है। (Jammu Kashmir Jail DGP Murdered)

TRF ने एक बयान जारी कर कहा कि “हमारे स्पेशल स्क्वायड ने जम्मू के उदयवाला में ख़ुफिया ऑपरेशन को अंजाम देते हुए DG पुलिस जेल हेमन्त कुमार लोहिया की हत्या कर दी है।” इस आतंकी संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि “यह उनके हाई प्रोफ़ाइल ऑपरेशन्स की शुरुआत है। और यह गृहमन्त्री को उनके दौरे से पहले का एक छोटा सा गिफ़्ट है, और हम भविष्य में ऐसे ऑपरेशन्स जारी रखेंगे।” (Jammu Kashmir Jail DGP Murdered)

इस संबंध में जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह का कहना है कि “इस वारदात पर पुलिस का शक डीजीपी लोहिया के ही हेल्पर पर जा रहा है, क्योंकि CCTV फुटेज में वारदात के बाद वह भागता नज़र आ रहा है। फ़िलहाल हेल्पर की तलाश शुरु कर दी गयी है, फोरेंसिक टीम और अपराध टीमें भी घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- नदी के पानी पर जलमुर्गी की तरह कैसे सरपट दौड़ रहा है इतना वज़नी हिरण? देखिये Viral VideoDeer Running On Water

You may also like...