श्रीनगर: 21 अप्रैल-2022 Jammu Kashmir News In Hindi- जम्मू कश्मीर के उधमपुर ज़िले के रामनगर तहसील के उदक गाँव में एक बारातियों की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से 2 की मौत और 25 लोग घायल हो गये हैं। घायलों में से 5 की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।-Jammu Kashmir News In Hindi
बरातियों की यह बस उधमपुर के कोघमड़ से बालांध गाँव के लिये रवाना हुई थी, रात लगभग 8:30 बस जब उदक गाँव पहुँची कि अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। (Jammu Kashmir Road accident ,News In Hindi)
बस के खाई में गिरने के बाद हुई चीख़ पुकार सुनकर आस पास के लोग मदद के लिये घटनास्थल पर पहुँचे और हादसे की सूचना रामनगर पुलिस को भी दी गई। सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस रामनगर से 20 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुँची।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला और बिना देरी किये सभी घायलों को हस्पताल पहुँचाया। लेकिन उपचार के दौरान 2 महिलाओं ने हस्पताल में दम तोड़ दिया। (Jammu Kashmir Road accident ,News In Hindi)