Jamshedpur Communal Violence: झारखण्ड के जमशेदपुर में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, हुई जमकर आगजनी और पत्थरबाज़ी, धारा 144 लागू

Jamshedpur Communal Violence: झारखण्ड के जमशेदपुर में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, हुई जमकर आगजनी और पत्थरबाज़ी, धारा 144 लागू

 

 

 

झारखण्ड: Jamshedpur Communal Violence-
झारखण्ड के जमशेदपुर में रविवार को धार्मिक झण्डे के अपमान को लेकर सुलगते विरोध ने अचानक हिंसा का रूप ले लिया। और दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी और आगजनी हुई। हिंसक भीड़ ने कई वाहनों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।Jamshedpur Communal Violence

पुलिस जब माहौल शान्त कराने गयी तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किसी उपद्रवी ने एक धार्मिक झण्डे में माँस का टुकड़ा बाँधकर बाँस की डंडी पर टांग दिया था, जिस कारण वहाँ के इस सुलगते विरोध ने हिंसा का रूप ले लिया। (Jamshedpur Communal Violence)

दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में उपद्रवियों की भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस कोआँसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। फ़िलहाल जमशेदपुर में ज़िला प्रशासन द्वारा धारा-144 लागू कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर-3 स्थित जटाधारी हनुमान अखाड़ा का झण्डा उतारने के दौरान बाँस में बंधे झण्डे में माँस का टुकड़ा पाया गया था।

यह देख क्षेत्र के हिन्दूवादी संगठनों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया, इसके बाद दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गये। लेकिन उस समय तो प्रशासन ने किसी प्रकार मामला शान्त करा दिया था। लेकिन इसके कुछ ही घण्टों बाद सुलगते इस विरोध ने हिंसा का रूप ले लिया। और दोनों तरफ़ से पत्थरबाज़ी और आगजनी हुई। (Jamshedpur Communal Violence)

Jamshedpur Communal Violence

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार फ़िलहाल क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गयी है, और लगभग 60 से 70 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, बाक़ी पुलिस द्वारा उपद्रवियों की धरपकड़ का अभियान जारी है। पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है। (Jamshedpur Communal Violence)
यह भी पढ़ें- यूपी के झाँसी में कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 की मौत, 2 की हालत नाज़ुक Jhansi Accident

You may also like...