Jamshedpur’s Self-Immolating Girl Student Dies: झारखण्ड के जमशेदपुर में शिक्षिका द्वारा छात्रा के सरेआम कपड़े उतरवाकर जाँच करने से आहत छात्रा की आत्मदाह के बाद मौत

Jamshedpur’s Self-Immolating Girl Student Dies: झारखण्ड के जमशेदपुर में शिक्षिका द्वारा छात्रा के सरेआम कपड़े उतरवाकर जाँच करने से आहत छात्रा की आत्मदाह के बाद मौत

 

रांची: Jamshedpur’s Self-Immolating Girl Student Dies- झारखण्ड के जमशेदपुर में नकल की आशंका में कपड़े उतरवा कर जांच करने के बाद आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत हो गयी छात्रा पिछले 7 दिनों से TMH हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रही थी। छात्रा की मौत होने के बाद TMH हॉस्पिटल में सुरक्षाबलों की तैनात कर दी गयी थी।Jamshedpur's Self-Immolating Girl Student Dies

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड के जमशेदपुर स्थित शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में परीक्षा में नकल के संदेह में शिक्षिका द्वारा एक छात्रा के सरेआम कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गयी थी। अपने साथ हुए इस शर्मनाक घटना के बाद छात्रा को इतना बड़ा आघात लगा कि उसने शार्मिंदगी के चलते घर पहुँचकर आत्मदाह कर लिया। (Jamshedpur’s Self-Immolating Girl Student Dies)

जिसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया। छात्रा 95% तक बुरी तरह जल चुकी थी, लेकिन छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। आरोपी शिक्षिका को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ़्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

हालांकि जब छात्रा हॉस्पिटल में उपचाराधीन थी तब प्रदेश की स्वास्थ्य मन्त्री बन्ना गुप्ता ने छात्रा के परिजनों से भेंट कर बेहतर इलाज का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि छात्रा को बेहतर उपचार हेतु किसी दूसरे राज्य भी भेजना पड़ा तो सरकार पूरी सहायता करेगी। लेकिन छात्रा की उपचार के दौरान मौत ही हो गयी। (Jamshedpur’s Self-Immolating Girl Student Dies)

छात्रा का मरने से पहले बयान-
मृतक छात्रा के परिजन रोते हुए सिर्फ़ अपनी बेटी को इंसाफ़ दिलाने की बात कर रहे हैं। छात्रा ने मरने से पहले अपने साथ हुई शर्मनाक घटना की पूरी आपबीती भी बतायी थी, जिसमें छात्रा ने बताया कि उसके पास नकल की कोई चिट नहीं थी। लेकिन शिक्षिका ने सबके सामने उसे तमाचा मारा और सबके सामने कपड़े उतरवा दिये।”

मृतक छात्रा ने बताया था कि “मुझ पर परीक्षा में चीटिंग करने का आरोप लगाया जा रहा था, जबकि मैं कोई चीटिंग नहीं कर रही थी।” इस घटना से आहत कक्षा 9 की छात्रा ने घर पहुंचकर खुद को आग के हवाले कर दिया।/(Jamshedpur’s Self-Immolating Girl Student Dies)
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के सागर में एक मुस्लिम डॉक्टर ने हिन्दी मे लिखा दवाई का पर्चा और Rx के स्थान पर लिखा ‘श्री हरि’, पर्चा हुआ ViralDoctor Ausaf Ali-Sagar News

You may also like...