Japanese Girl Molested In Delhi: ऐसे में भला क्यों आयेंगे भारत में विदेशी पर्यटक? होली के दिन दिल्ली में छेड़खानी की शिकार हुई जापानी पर्यटक युवती ने छोड़ा भारत

Japanese Girl Molested In Delhi: ऐसे में भला क्यों आयेंगे भारत में विदेशी पर्यटक? होली के दिन दिल्ली में छेड़खानी की शिकार हुई जापानी पर्यटक युवती ने छोड़ा भारत

 

 

नई दिल्ली: Japanese Girl Molested In Delhi- होली के दिन दिल्ली में जापान की जिस युवती के साथ होली के बहाने छेड़खानी और मारपीट की घटना हुई थी, इस घटना से आहत जापानी युवती भारत को छोड़कर चली गई। हालाँकि वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया था।Japanese Girl Molested In Delhi

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जापानी पर्यटक युवती दिल्ली के पहाड़गंज इलाक़े में रह रही थी। होली वाले दिन इसी क्षेत्र के रहने वाले 3 युवकों ने होली खेलते हुए रंग लगाने के बहाने जापानी युवती से छेड़छाड़ की थी। आरोपियों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। हालाँकि जापानी पर्यटक युवती ने घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी और वह भारत छोड़कर चली गयी। (Japanese Girl Molested In Delhi)

भारत के ‘अतिथि देवो भवः’ की परम्परा फ़िर हुई कलंकित, दिल्ली में विदेशी महिला को बेसुध कर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर नाराज़गी ज़ाहिर की, उन्होंने ट्वीट में कहा कि “मैं जितनी बार यह वीडियो देख रही हूँ…उतनी ही बार खून खौल रहा है। अब चाहे कुछ भी हो जाये.. इनमें से किसी को नहीं छोडूँगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि इन सब लफंगों को सलाख़ों के पीछे जायेगा।” (Japanese Girl Molested In Delhi)

उधर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूज़र्स भी ख़ूब इस घटना की निन्दा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग कर रहे हैं। (Japanese Girl Molested In Delhi)
यह भी पढ़ें- लालू यादव परिवार पर CBI का कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब कियाCBI Action On Lalu Yadav Family

You may also like...