Japanese Girl Molested In Delhi: ऐसे में भला क्यों आयेंगे भारत में विदेशी पर्यटक? होली के दिन दिल्ली में छेड़खानी की शिकार हुई जापानी पर्यटक युवती ने छोड़ा भारत
Japanese Girl Molested In Delhi: ऐसे में भला क्यों आयेंगे भारत में विदेशी पर्यटक? होली के दिन दिल्ली में छेड़खानी की शिकार हुई जापानी पर्यटक युवती ने छोड़ा भारत
नई दिल्ली: Japanese Girl Molested In Delhi- होली के दिन दिल्ली में जापान की जिस युवती के साथ होली के बहाने छेड़खानी और मारपीट की घटना हुई थी, इस घटना से आहत जापानी युवती भारत को छोड़कर चली गई। हालाँकि वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जापानी पर्यटक युवती दिल्ली के पहाड़गंज इलाक़े में रह रही थी। होली वाले दिन इसी क्षेत्र के रहने वाले 3 युवकों ने होली खेलते हुए रंग लगाने के बहाने जापानी युवती से छेड़छाड़ की थी। आरोपियों में एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। हालाँकि जापानी पर्यटक युवती ने घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी और वह भारत छोड़कर चली गयी। (Japanese Girl Molested In Delhi)
इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर नाराज़गी ज़ाहिर की, उन्होंने ट्वीट में कहा कि “मैं जितनी बार यह वीडियो देख रही हूँ…उतनी ही बार खून खौल रहा है। अब चाहे कुछ भी हो जाये.. इनमें से किसी को नहीं छोडूँगी। हम सुनिश्चित करेंगे कि इन सब लफंगों को सलाख़ों के पीछे जायेगा।” (Japanese Girl Molested In Delhi)
जितनी बार ये वीडियो देख रही हूँ, उतनी बार खून खौल रहा है। चाहे कुछ हो जाए इनमें से किसी को नहीं छोड़ूँगी, हम सुनिश्चित करेंगे इनमें से एक एक लफ़ंगा सलाख़ों के पीछे पहुँचेगा। pic.twitter.com/ckDKrYry6B
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 10, 2023
उधर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूज़र्स भी ख़ूब इस घटना की निन्दा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग कर रहे हैं। (Japanese Girl Molested In Delhi)
यह भी पढ़ें- लालू यादव परिवार पर CBI का कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया