Jaunpur Fake Inspector Arrested: यूपी के जौनपुर में एक फ़र्ज़ी दारोग़ा हुआ गिरफ्तार, वर्दी और नीली बत्ती की गाड़ी का रोब दिखाकर करता था अवैध वसूली
Jaunpur Fake Inspector Arrested: यूपी के जौनपुर में एक फ़र्ज़ी दारोग़ा हुआ गिरफ्तार, वर्दी और नीली बत्ती की गाड़ी का रोब दिखाकर करता था अवैध वसूली
जौनपुर: Jaunpur Fake Inspector Arrested- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक नक़ली पुलिस इंस्पेक्टर को नीली बत्ती लगी स्कार्पियो के साथ अरेस्ट करते हुए उसके क़ब्ज़े से एक हैण्डसेट, चार्जर, 2 मोबाइल फ़ोन, 10 अलग-अलग जगहों के आधार कार्ड, 3 मुहरें और पैड, 2 ATM कार्ड्स, एक भारत सरकार का आईडी कार्ड और एक जोडी पुलिस की वर्दी सहित उप-निरीक्षक पद के अन्य सामान बरामद किया किये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स उत्तर प्रदेश की जौनपुर-भदोही सीमा पर यूपी पुलिस का बिल्ला लगाये हुए एक वर्दीधारी दारोग़ा पर पिछले कुछ समय से शक तो था, लेकिन असलियत से अनभिज्ञ थे, इसलिए कुछ बोल नहीं पा रहे थे। लेकिन जब देर शाम असली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस को एक नीली बत्ती लगी स्कार्पियो गाड़ी पर कुछ शक हुआ तो उसको शक के आधार पर रोक लिया। (Jaunpur Fake Inspector Arrested)
बाद में जब पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच पड़ताल करनी शुरू की तो स्कार्पियो सवार युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया। लेकिन पुलिस ने जब उक्त युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह तो फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम शैलेन्द्र भारद्वाज है जो कि बक्सर बिहार का रहने वाला है। (Jaunpur Fake Inspector Arrested)
पुलिस ने आरोपी फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र भारद्वाज को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह फ़र्ज़ी सब इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली करता आ रहा था। और यह यहाँ किराये के कमरे में रहता था, और लोगों पर अपनी फ़र्ज़ी वर्दी और नीली बत्ती लगी गाड़ी का रोब दिखाकर अवैध वसूली करता आ रहा था। (Jaunpur Fake Inspector Arrested)
यह भी पढ़ें- हरियाणा के पानीपत में सिलेंडर फ़टने से एक ही परिवार के सभी 6 सदस्यों की मौत, मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल