JDU Leader Demanded Muslim Act: देश में मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार पर JDU नेता ने की SC/ST ACT की तरह Muslim ACT बनाने की माँग
JDU Leader Demanded Muslim Act: देश में मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचार पर JDU नेता ने की SC/ST ACT की तरह Muslim ACT बनाने की माँग
बिहार: JDU Leader Demanded Muslim Act- देश में मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए बिहार के JDU नेता ग़ुलाम रसूल बल्यावी ने कहा है कि हमारे बेगुनाह (मुस्लिम) बच्चे 18 से 20 वर्ष की जेल की सज़ा काटकर बा-इज़्ज़त बरी हो रहे हैं, और आज तो यह हाल है कि कोई भी हमारे पैग़म्बर मोहम्मद साहब (स.) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर देता है, इसके बाद जब हमारे बच्चे विरोध प्रदर्शन करते हैं तो गोली मार दी जा रही है।”
JDU नेता ग़ुलाम रसूल बल्यावी ने माँग करते हुए कहा कि “अगर पैग़म्बर मोहम्मद साहब (स.) की इज़्ज़त पर हाथ डालने का काम करे तो उस पर देशद्रोह का मुक़दमा चलना चाहिये।” साथ ही ग़ुलाम रसूल बल्यावी ने देश में SC/ST ACT की तरह Muslim ACT एक्ट बनाने की भी माँग की है। ग़ुलाम रसूल बल्यावी ने यह बात न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कही। (JDU Leader Demanded Muslim Act)
उन्होंने कहा कि “अब वक़्त आ गया है कि 2 क़ानून बनने चाहिए…एक तो यह कि यदि कोई भी व्यक्ति पैग़म्बर मोहम्मद साहब (स.) की इज़्ज़त पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुक़दमा चले और दूसरी बात यह कि देश में SC/ST ACT की ही तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट (Muslim Act) बनना भी चाहिये। (JDU Leader Demanded Muslim Act)
ग़ुलाम रसूल बल्यावी ने कहा कि “इस वक़्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी वक़्त आतंकी के नाम पर उठा लिया जाता है, लेकिन हमारे बच्चे 18 से 20 वर्ष की सज़ा काटकर बा-इज़्ज़त बरी हो रहे हैं। जब किसी के द्वारा पैग़म्बर के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है और हमारे मुस्लिम बच्चे विरोध प्रदर्शन करते हैं तो उन पर गोलियां चला दी जाती हैं। (JDU Leader Demanded Muslim Act)
यह भी पढ़ें- महिला पहलवान विनेश फोगाट का छलका दर्द कहा ‘हिन्दुस्तान में एक भी लड़की पैदा न हो अगर यहाँ ऐसे ही महिला सुरक्षित नहीं है तो