Jhansi Accident: यूपी के झाँसी में कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 की मौत, 2 की हालत नाज़ुक
Jhansi Accident: यूपी के झाँसी में कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 की मौत, 2 की हालत नाज़ुक
झाँसी: Jhansi Accident- उत्तर प्रदेश के झाँसी में सोमवार को हुए एक सड़क में 4 लोगों की हो गयी है। यह दर्दनाक हादसा झाँसी में कानपुर नेशनल हाईवे पर एक कार के अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराने के चलते हुआ। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 2 गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत भी नाज़ुक की बतायी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह सड़क हादसा झाँसी के चिरगाँव थाना क्षेत्र में कानपुर–झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक कार के चलते हुए टायर फट जाने के बाद कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। (Jhansi Accident)
इस कार में 6 लोग सवार थे जो झाँसी से कानपुर की तरफ़ जा रहे थे। लेकिन करगुवां के नज़दीक शनिदेव मन्दिर के सामने अचानक कार का टायर फट गया, और कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ़ से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में मारे गये सभी लोग कानपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं। (Jhansi Accident)
इस सड़क हादसे के संबंध में झाँसी के एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने बताया कि “2 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि 4 लोगों को गम्भीर अवस्था मे हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहाँ उपचार के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गयी। 2 लोगों का उपचार जारी है। (Jhansi Accident)
यह भी पढ़ें- फ्रांस में हिम स्खलन की घटना में 4 लोगों की मौत, हाउते-सावोई क्षेत्र में हुई यह घटना