Jhansi News-Woman Bribery Allegation: झाँसी में मन्त्री जितिन प्रसाद के सामने ही दिव्यांग महिला ने खोली भाजपा की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की पोल
Jhansi News-Woman Bribery Allegation: झाँसी में मन्त्री जितिन प्रसाद के सामने ही दिव्यांग महिला ने खोली भाजपा की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की पोल
झाँसी: Jhansi News-Woman Bribery Allegation- उत्तर प्रदेश में भले ही योगी सरकार और उनके मिनिस्टर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर भले ही ज़ीरो टॉलरेंस की दुहाई देते हों लेकिन कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी देश में फ़ैली भ्रस्टाचार की रेलवे लाइन पर बिना किसी संकोच और भय के अपनी रिश्वत की गाड़ी नॉन स्टॉप दौड़ा रहे हैं।
ऐसा ही घूस माँगने का एक उदाहरण देखने को मिला उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद में। यहाँ जब गुरुवार को उत्तर प्रदेश के PWD (लोक निर्माण विभाग) मन्त्री जितिन प्रसाद झाँसी सर्किट हाउस में कार में सवार होकर जाने लगे तो अचानक एक दिव्यांग आदिवासी महिला अपनी फ़रियाद लेकर सामने आ खड़ी हो गयी। (Jhansi News-Woman Bribery Allegation)
इस दिव्यांग आदिवासी महिला ने सबके सामने सार्वजनिक तौर पर से कहा कि “विकास भवन और पूर्ति विभाग में उससे राशन कार्ड और पेंशन के लिये रिश्वत माँगी जा रही है।” यह सुनते ही वहाँ मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सन्नाटा पसर गया। मन्त्री जितिन प्रसाद ने तत्काल इस मामले में जाँच और कार्यवाही करने के निर्देश दिये। (Jhansi News-Woman Bribery Allegation)
क्योंकि मौक़े पर मीडिया भी मौजूद थी इसलिये मन्त्री के जाने के बाद एक पार्टी पदाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर दिव्यांग महिला की समस्या समाधान के निर्देश देते हुए मीडिया को बताया कि “महिला की इस समस्या का समाधान हो जायेगा।” (Jhansi News-Woman Bribery Allegation)
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में आज हुए सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलटों की हुई मौत