Jhunjhunu Crime News: बेटे ने पुलिस बुलाकर कहा ‘पापा ने मम्मी को मार डाला, पापा को गिरफ़्तार करो, रिटायर्ड फ़ौजी ने देर रात पत्नी की हत्या
Jhunjhunu Crime News: बेटे ने पुलिस बुलाकर कहा ‘पापा ने मम्मी को मार डाला, पापा को गिरफ़्तार करो, रिटायर्ड फ़ौजी ने देर रात पत्नी की हत्या
झुझुनूं (राजस्थान): Jhunjhunu Crime News- राजस्थान का झुझुनूं ज़िले में एक रिटायर्ड फ़ौजी ने देर रात अपने 13 वर्षीय बेटे के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। और खून से लथपथ पत्नी की लाश के पास बिलखते आठवीं में पढ़ने वाले अपने बेटे को छोड़कर आरोपी पति फ़रार हो गया। पहले बेटा माँ की लाश को गले से लगाये रोता रहा और इसके बाद फ़ोन पर घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन को दी। (Jhunjhunu Crime News)
यह घटना अणसागर रोड सूरज कॉलोनी की है, जहाँ एक रिटायर्ड फ़ौजी ने अपनी पत्नी सरोज को पीट पीटकर मार डाला। घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने रक्तरंजित लाश को घर से बरामद कर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फ़ौजी विजेन्द्र के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। (Jhunjhunu Crime News)
आरोपी की बेटी रिया ने पुलिस को बताया कि उसकी तो कई महीने पहले शादी हो हुई थी। लेकिन माँ पापा के अत्याचारों से बहुत परेशान थी। आये दिन पापा माँ के साथ मारपीट करते रहते थे। रात पापा ने माँ को इतना मारा की माँ मौत हो गयी। जिस समय पापा में माँ को मारा उस समय उसका 13 साल का भाई ही घर पर था। उसी ने उसे फ़ोन पर घटना के बारे में बताया। (Jhunjhunu Crime News)
यह भी पढ़ें- उमेश पाल की माँ ने कहा ‘घर ढहाने से नहीं बल्कि अतीक के मारे जाने पर मिलेगी उन्हें शान्ति’ जल्द ही मुख्यमंत्री योगी से मिलने वाली हैं उमेश पाल की माँ