Jio Rs 1 Plan: का सब से सस्ता Rs.1 का नया प्लान, 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ यें मिलेंगे फ़ायदे- Jio Rs 1 Plan

Jio Rs 1 Plan- का सब से सस्ता Rs.1 का नया प्लान, 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ यें मिलेंगे फ़ायदे

News Desk: Jio Rs 1 Plan
रिलायंस Jio ने अपना अब तक का सब से सस्ता Rs.1 का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस Rs.1 के प्लान को विशेष तौर पर My Jio ऐप पर लिस्टेड कर दिया गया है। इसलिए यह प्लान वेब सर्च पर नहीं दिखेगा। jio ने Rs.1 वाले रिचार्ज प्लान को उन ग्राहकों के लिए दिया है जिनकी ग्राहकों की डेटा ख़पत बहुत कम होती है। (Jio Rs 1 Plan)Jio Rs 1 Plan

Jio के Rs.1 वाले प्लान में मिलने वाले फ़ायदे की अगर बात करें तो इस में कुल 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। jio की तरफ़ से Rs.1 वाले प्लान में ग्राहकों को 100 M.B हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है, जब इस प्लान की 100 M.B डेटा लिमिट समाप्त हो जाएगी तो इसकी इंटरनेट स्पीड घटकर 60 kbps में बदल जायेगा। (Jio Rs 1 Plan)

हालांकि इस Rs.1 प्लान में कॉलिंग व मैसेजिंग की कोई सुविधा नहीं दी गई है ऐसे में यह प्लान किसी भी सिम कार्ड को चालू रखने में काफ़ी उपयोगी साबित होगा।
फ़िलहाल इस समय jio का यह Rs.1 वाला प्लान भारत का सब से सस्ता रिचार्ज के रूप में My Jio एप्प पर उपलब्ध है। (Jio Rs 1 Plan)

भारत में अभी भी ऐसे ग़रीब लोगों की एक बड़ी आबादी मौजूद है जिनका इंटरनेट उपयोग अथवा ख़पत बहुत सीमित है, ऐसे ज़रूरतमन्द ग्राहकों के लिए jio की ओर से Rs.1 की कीमत वाला यह डेटा प्लान दिया गया है। jio की ओर से Rs.1 वाले के प्लान के अतिरिक्त Rs.10 और Rs.20 में टॉप-अप प्लान भी आते हैं जिनमें Rs.10 वाले प्लान में अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ 7.47 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है जबकि Rs.20 वाले प्लान में अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ रुपये 14.95 का टॉकटाइम मिलता है। (Jio Rs 1 Plan)

ये भी पढ़ें- सूर्य को छूकर धरती पर लौटा NASA का स्पेसयान,असंभव को संभव कर दिखाया है NASA ने

You may also like...