Jitendra Tyagi sought euthanasia: जितेन्द्र त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिज़वी) ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, कहा ‘मैं रोज़ एक क़दम सुसाइड की ओर बढ़ रहा हूँ’
लखनऊ: Jitendra Tyagi sought euthanasia- जितेन्द्र त्यागी पूर्व नाम वसीम रिज़वी इस्लाम धर्म त्यागने और सनातन धर्म अपनाने के बाद अब अपनी ज़िंदगी से इतने परेशान और हताश हो सके हैं कि अब उन्होंने बड़े ही दुःखी मन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की गुहार लगायी है। जितेन्द्र त्यागी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि “वह रोज़ एक क़दम मौत की ओर बढ़ रहे हैं। (Jitendra Tyagi sought euthanasia)
जितेन्द्र त्यागी पूर्व नाम वसीम रिज़वी ने इस वीडियो में आरोप लगाया कि वह उत्पीड़न से परेशान बहुत हो चुके हैं, और रोज़ उन्हें कहीं न कहीं से उन्हें लगातार झूठे मुक़दमों में उन्हें फंसाया जा रहा है, उन्हें मुख्यमंत्री योगी से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन लगता है मुख्यमंत्री योगी जो न्याय के देवता हैं उन तक मेरी आवाज़ ही नहीं पहुँच पा रही है। (Jitendra Tyagi sought euthanasia)
इस वायरल वीडियो में जितेन्द्र त्यागी (पूर्व नाम वसीम रिजवी) ने कहा कि “यहाँ सनातन धर्म के लोगों के ख़िलाफ़ नजायज़ साजिशें की जा रही हैं, रोज़ हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। मेरे ख़िलाफ़ भी रोज़ कहीं न कहीं से फ़र्ज़ी मुक़दमों में चार्जशीटें दाख़िल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले चौक थाने से और फ़िर थाना सहादतगंज से फ़र्ज़ी चार्जशीट भेजी गयी है। (Jitendra Tyagi sought euthanasia)
अब तो नौबत ग़ैर ज़मानती वारंटों घर की कुर्की तक भी नौबत आ गयी है। उन्होंने कहा अब मैंने परेशान होकर राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति माँगी है, आजकल मैं बहुत डिप्रेशन में हूँ, और रोज़ एक क़दम सुसाइड करने की तरफ़ बढ़ रहा हूँ। अकेला हूँ, अब मेरे साथ कोई नहीं है, मेरी मदद कीजिये।” (Jitendra Tyagi sought euthanasia)
जितेन्द्र त्यागी पूर्व नाम वसीम रिज़वी ने कहा है कि मेरी मौत से पहले इस्लाम के धर्म के मानने वाले लोग जश्न न मना पायें, इसके लिये मैंने सोशल मीडिया पर अपने दुःख दर्द को बयां करते हुए वीडियो अपलोड किये हैं ताकि अगर मैं मर भी जाऊँ तो हर सनातनी मेरा दुःख समझ सके। (Jitendra Tyagi sought euthanasia)
जितेन्द्र त्यागी (वसीम रिज़वी) ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी।
कट्टरपंथी मौलाना और मुस्लिम पुलिस अधिकारी पर फ़र्ज़ी मुक़दमे करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया pic.twitter.com/omzhgfr709
— MishraAnanya (@MishraAnanya3) February 26, 2023
बता दें कि यह वही व्यक्ति है जो कुछ समय पहले तक वसीम रिज़वी के नाम से ‘यूपी शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन किन्ही कारणों से उन्होंने वर्ष:₹- 2021 में इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया था। (Jitendra Tyagi sought euthanasia)
यह भी पढ़ें- अमेरिका के नेवाडा में एयर एंबुलेंस विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 1 मरीज सहित 5 लोगों की मौत