JNU-BBC Documentary Matter: जेएनयू में BBC की मोदी की आलोचना वाली डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर हुआ पथराव, ABVP पर पत्थरबाज़ी का करने का आरोप
नई दिल्ली: JNU-BBC Documentary Matter-
गुजरात दंगों पर बनी गुजरात के पूर्व सीएम और देश के मौजूदा पीएम नरेन्द्र मोदी की आलोचना वाली BBC की डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय( में छात्रों पथराव हुआ है। इस घटना में कई छात्रों के घायलो होने की ख़बर हैं।मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार JNU के छात्रों ने मंगलवार रात 9:00 बजे BBC द्वारा बनाई गयी गुजरात दंगों पर आधारित डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की थी। हालांकि इस स्क्रीनिंग से पहले छात्रसंघ कार्यालय में बिजली काट दी गयी थी। बताया जा रहा है कि JNU प्रशासन ने इस डॉक्यूमेंटी की स्क्रीनिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। (JNU-BBC Documentary Matter)
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार JNU के कैम्पस में इलेक्ट्रिसिटी ब्लैकआउट होने के बाद छात्र कैंपस के भीतर एक कैफेटेरिया में गये जहाँ पर उन्होंने अपने मोबाईल फ़ोन्स और लैपटॉप्स पर यह डॉक्यूमेंट्री देखी। जिस टाइम छात्र डॉक्यूमेंट्री देख रहे थे, उसी समय झाड़ियों के पीछे से उन पर पथाराव किया गया। इस पथराव करने का आरोप ABVP छात्रों पर लगाया गया है। (JNU-BBC Documentary Matter)
इस मामले में छात्रों ने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये पुलिस थाने तक मार्च किया। बसन्तकुंज पुलिस के शिकायत दर्ज करने के बाद JNU के छात्रों ने अपना मार्च समाप्त कर दिया गया था। इस घटना के संबंध में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष का कहना है कि “हमने 25 लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने घटना की जाँच का आश्वासन दिया है।” (JNU-BBC Documentary Matter)
JNUSU (छात्रसंघ की अध्यक्ष) आयशी घोष ने दावा किया है कि JNU प्रशासन ने ही बिजली काटी थी, और साथ ही इंटरनेट भी बन्द कर दिया गया। लेकिन बाद में ऑफिस में बिजली व इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया था। JNUSU ने कहा कि हम इस पूरे मामले की बुधवार को JNU प्रशासन से भी शिकायत करेंगे। (JNU-BBC Documentary Matter)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब कर्नाटक के बेंगलुरु में अचानक होने लगी नोटों की बारिश, ऊपर से बरसते नोटों को लूटने की मची लोगों में होड़