Jodhpur Gas Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह में 6 सिलेंडरों में हुए विस्फोट की घटना में अब तक 5 की मौत और 60 लोग
Jodhpur Gas Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह में 6 सिलेंडरों में हुए विस्फोट की घटना में अब तक 5 की मौत और 60 लोग
जोधपुर: Jodhpur Gas Cylinder Blast- एक बुरी ख़बर राजस्थान के जोधपुर से जहाँ कल (गुरुवार) जोधपुर के शेरगढ़ इलाक़े के भुंगरा गाँव में एक शादी समारोह स्थल पर बारात रवानगी से पूर्व गैस सिलेंडर लीकेज होने से 6 सिलेण्डर फटने से 5 लोगों की मौत हो गयी और 61 लोग घायल हो गये।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हादसे में घायल हुए 61 लोगों में से 35 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस हादसे के चलते गाँव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान खाना बन रहा था, और ग्रामीण लोग खाना खा रहे थे। (Jodhpur Gas Cylinder Blast)
आग लगते ही खाना बनाने वाले कारीगर गैस सिलेंडर चालू ही छोड़ भाग गये। जब आग भट्टियों की पाइप तक पहुँची तो 6 सिलेंडर ब्लास्ट हो गये। हादसे की सूचना के बाद जोधपुर से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुँची और आग बुझाई गयी। (Jodhpur Gas Cylinder Blast)
हादसे में घायल 60 लोगों को बालेसर, शेरगढ़ और सेतरावा के सरकारी हॉस्पिटल्स में ले जाया गया। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया, जबकि 51 घायल लोगों को जोधपुर के महात्मा गाँधी हॉस्पिटल रैफर किया गया। (Jodhpur Gas Cylinder Blast)
इस घटना की सूचना मिलते ही ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दिलीप कछवाहा और महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के अधीक्षक राजश्री बैरवा को घायलों को तत्काल समुचित उपचार के निर्देश दिये। ज़िला प्रशासन द्वारा महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के नवीन OPD के 4 वार्ड ख़ाली करवाकर उन्हें बर्न यूनिट में कन्वर्ट कराया गया।
वहीं हॉस्पिटल के बर्न यूनिट से संबंधित सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक सबकी तुरंत छुट्टियां भी रद्द करते हुए तुरन्त हॉस्पिटल बुला लिया गया। (Jodhpur Gas Cylinder Blast)
यह भी पढ़ें- लखनऊ के रंगोली होटल में लगी भीषण आग, 1 व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की ख़बर