Joe Biden Statement On Palestinians: बाइडेन ने कहा कि “इज़राइल व ग़ाज़ा पट्टी के मध्य जारी युद्ध से दोनों ही तरफ़ मानवीय संकट है, और इस मुद्दे पर ग्लोबल लीडर्स चर्चा कर रहे हैं।
इज़राइल-हमास युद्ध: Joe Biden Statement On Palestinians- इज़राइल के ज़मीनी हमले शुरु करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जोय बाइडेन ने फ़िलिस्तीन पर बड़ा देते हुए कहा कि “हमें इस तथ्य को नज़र अंदाज़ नहीं किया चाहिये कि “हमास से कोई संबंध न होने के बावजूद फ़िलिस्तीन की एक बहुत बड़ी आबादी इस हमले का दु:खद परिणाम भुगत रही है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति जोय बाइडेन ने कहा कि “हम वहाँ फँसे हुए सभी अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित वापसी के लिये प्रयास कर रहे हैं, हम अमेरिकी नागरिकों का पता लगा रहे हैं, और उनकी यथासंभव पूरी सहायता करेंगे।” जोय बाइडेन ने कहा कि “हम इज़राइल का समर्थन करने के लिये बेंजामिन नेतन्याहू के साथ सम्पर्क में हैं;। (Joe Biden Statement On Palestinians)
जो कि अपने आप को आतंकवाद से बचाने के लिये लड़ रहे है। जोय बाइडेन ने कहा कि “इज़राइल व ग़ाज़ा पट्टी के मध्य जारी युद्ध से दोनों ही तरफ़ मानवीय संकट है, और इस मुद्दे पर ग्लोबल लीडर्स चर्चा कर रहे हैं। साथ ही देश-विदेश में अमेरिकी नागरिकों के अतिरिक्त यहूदी व मुस्लिम समुदाय को लेकर भी सम्भावित ख़तरे की निगरानी की जा रही है।” (Joe Biden Statement On Palestinians)
हमास द्वारा पकड़े गये अमेरिकी नागरिकों की रिहायी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जोय बाइडेन ने कहा कि “आज मैंने उन सभी अमेरिकी परिवारों से जूम कॉल पर 1 घण्टे से अधिक समय तक बात की है, जिनके परिवार के सदस्य लापता हैं। इस समय वे एक बड़ी पीड़ा से गुज़र रहे हैं…..
उन्हें एज नहीं मालूम कि उनके बेटे, बेटी, पति, पत्नी व बच्चे किस हाल में और कहाँ हैं? मैंने उन्हें यथा सम्भव पूरी सहायता करने का भरोसा दिलाया है।” (Joe Biden Statement On Palestinians)
बाइडेन ने कहा कि हम “हमास द्वारा पकड़े गये अमेरिकी नागरिकों की रिहायी सुनिश्चित करने के लिये इज़राइल व क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ 24 घण्टे काम कर रहे हैं। और हम तब तक रुकने वाले नहीं हैं, जब तक कि हम उन्हें उनके घर नहीं ले आते।” (Joe Biden Statement On Palestinians)
ये भी पढ़ें- यूपी के हमीरपुर जनपद में फ़िलिस्तीन का समर्थन करने पर मौलाना को किया गया गिरफ़्तार , जबकि 2 अन्य के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज