Johannesburg Building Fire
Posted inAccident/incident / International

Johannesburg Building Fire: जोहानिसबर्ग की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में जलकर 63 लोगों की मौत, इसी बिल्डिंग में हुआ था BRICS सम्मेलन

Johannesburg Building Fire: जोहानिसबर्ग की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में जलकर 63 लोगों की मौत, इसी बिल्डिंग में हुआ था BRICS सम्मेलन

 

जोहान्सबर्ग: Johannesburg Building Fire: दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में एक बहुमंज़िला बिल्डिंग में आग लगने से कम से कम 63 लोगों की मौत होने और 43 लोगों के झुलसकर घायल होने की ख़बर है।Johannesburg Building Fire

हालाँकि यह आग कैसे लगी? इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। घटना के संबंध में जोहानिसबर्ग सिटी की इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी का कहना है कि फायर ब्रिगेड को रात लगभग 01:30 बजे डेल्वर्स एण्ड अल्बर्ट्स मार्ग के कोने पर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। (Johannesburg Building Fire)

टाइम्स लाइव (Times Live) की एक एक रिपोर्ट में मुलौदज़ी के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘यह एक 5 मंजिला बिल्डिंग थी,जिस में बीती रात आग लग गयी थी। हम आग बुझाने के क्रम में इमारत के भीतर फँसे कई लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। (Johannesburg Building Fire)

मुलौदज़ी ने ‘X’ (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट में कहा है कि “इस दुर्घटना के बाद अभी तक 63 शव बरामद कर लिये गए हैं, जबकि 43 अन्य झुलस गये हैं, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है। हालाँकि खोज और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। (Johannesburg Building Fire)

मुलौदज़ी के अनुसार अब आग पर पूरी तरह से क़ाबू पा लिया गया है। लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि बिल्डिंग के भीतर एक अनौपचारिक आवास क्षेत्र था, जिसमें आग लगने के बाद लोगों ने अवश्य भागने का प्रयास किया होगा, और वे वहाँ फँस गये होंगे। (Johannesburg Building Fire)
ये भी पढ़ें- पुणे में रक्षाबंधन के पर्व पर बड़ा हादसा, हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से पूरे परिवार की जलकर मौत