Joravar Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम में युवक ने कार की दिग्गी में बैठकर सड़क पर उड़ाये नोट, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ़्तार
Joravar Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम में युवक ने कार की दिग्गी में बैठकर सड़क पर उड़ाये नोट, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ़्तार
गुरुग्राम: Joravar Viral Video- हरियाणा के गुरुग्राम के एक युवक की वीडियो ख़ूब वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक चलती कार की दिग्गी में बैठकर फ़िल्मी अंदाज़ में दोनों हाथों से सड़क पर खूब नोट उड़ाता दिख रहा है। और कार के पीछे पीछे कोई दूसरा व्यक्ति इसकी वीडियो शूट कर रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद जब युवक की पड़ताल हुई तो पता चला कि इस युवक का नाम जोरावर सिंह है, जो कि एक यूट्यूबर है। उसने वीडियो रील बनाने के लिये यह सब किया है, और उसने जो नोट पीछे कार की डिग्गी में बैठकर सड़क पर उड़ाये हैं वे असली नहीं बल्कि चूर्ण वाले नोट थे। (Joravar Viral Video)
बताया जा रहा है कि जोरावर सिंह ने यह हरकत अपने आप को सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिये की थी।लेकिन जैसे ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आया तो पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। (Joravar Viral Video)
#WATCH | Haryana: A video went viral where a man was throwing currency notes from his running car in Gurugram. Police file a case in the matter.
(Police have verified the viral video) pic.twitter.com/AXgg2Gf0uy
— ANI (@ANI) March 14, 2023
पुलिस ने चलती गाड़ी में चूरन वाले नकली नोट उड़ाकर वीडिय बनाने वाले यूट्यूबर जोरावर सिंह को सोशल मीडिया पर उसकी वायरल गिरफ़्तार कर लिया और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (Joravar Viral Video)
यह भी पढ़ें- कौन हैं यें पत्थरबाज़ जिन्होंने रैली के दौरान मुस्लिम घरों और मस्जिद पर बरसाये पत्थर? पुलिस ने 15 लोगों को को लिया हिरासत में