Joravar Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम में युवक ने कार की दिग्गी में बैठकर सड़क पर उड़ाये नोट, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ़्तार

Joravar Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम में युवक ने कार की दिग्गी में बैठकर सड़क पर उड़ाये नोट, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ़्तार

 

 

गुरुग्राम: Joravar Viral Video- हरियाणा के गुरुग्राम के एक युवक की वीडियो ख़ूब वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक चलती कार की दिग्गी में बैठकर फ़िल्मी अंदाज़ में दोनों हाथों से सड़क पर खूब नोट उड़ाता दिख रहा है। और कार के पीछे पीछे कोई दूसरा व्यक्ति इसकी वीडियो शूट कर रहा है।

Joravar Viral Video
वीडियो वायरल होने के बाद जब युवक की पड़ताल हुई तो पता चला कि इस युवक का नाम जोरावर सिंह है, जो कि एक यूट्यूबर है। उसने वीडियो रील बनाने के लिये यह सब किया है, और उसने जो नोट पीछे कार की डिग्गी में बैठकर सड़क पर उड़ाये हैं वे असली नहीं बल्कि चूर्ण वाले नोट थे। (Joravar Viral Video)

बताया जा रहा है कि जोरावर सिंह ने यह हरकत अपने आप को सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिये की थी।लेकिन जैसे ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आया तो पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। (Joravar Viral Video)

पुलिस ने चलती गाड़ी में चूरन वाले नकली नोट उड़ाकर वीडिय बनाने वाले यूट्यूबर जोरावर सिंह को सोशल मीडिया पर उसकी वायरल गिरफ़्तार कर लिया और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (Joravar Viral Video)
यह भी पढ़ें- कौन हैं यें पत्थरबाज़ जिन्होंने रैली के दौरान मुस्लिम घरों और मस्जिद पर बरसाये पत्थर? पुलिस ने 15 लोगों को को लिया हिरासत मेंStone Pelting On Muslims In Karnataka

You may also like...