JP Nadda Symbolic Grave In Telangana: तेलंगाना में अज्ञात लोगों द्वारा खोदी गयी जेपी नड्डा की प्रतीकात्मक क़ब्र, क़ब्र पर लगाये नड्डा का फ़ोटो और पोस्टर

JP Nadda Symbolic Grave In Telangana: तेलंगाना में अज्ञात लोगों द्वारा खोदी गयी जेपी नड्डा की प्रतीकात्मक क़ब्र, क़ब्र पर लगाये नड्डा का फ़ोटो और पोस्टर

 

हैदराबाद: JP Nadda Symbolic Grave In Telangana- तेलंगाना के नलगोंडा जिले में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतीकात्मक कब्र खोदी गई है। इस घटना के कुछ फोटो सामने आए है। फोटो में जेपी नड्डा की एक प्रतीकात्मक कब्र देखी जा रही है साथ में उनका फोटो भी वहीं लगा हुआ है।JP Nadda Symbolic Grave In Telangana

इस प्रतीकात्मक कब्र के पास एक पोस्टर भी लगा है, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा उनकी माँगे पूरी नहीं होने को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया है। फोटो में देखा जा सकता है कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक प्रतीकात्मक स्वरूप क़ब्र ही खोद दी गयी है। (JP Nadda Symbolic Grave In Telangana)

सिर्फ़ ये ही नहीं क़ब्र पर जहाँ जेपी नड्डा की फ़ोटो और फूल मालायें भी चढ़ायी गयी है, वहीं जेपी नड्डा की इस प्रतीकात्मक क़ब्र के नज़दीक जेपी नड्डा की फोटो के बराबर में एक पोस्टर भी लगाया गया है, जिस में लिखा कि “चौतुप्पल क्षेत्र में क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन व अनुसंधान केन्द्र अभी तक स्थापित नहीं हुआ है। (JP Nadda Symbolic Grave In Telangana)

बताया जा रहा है कि बीजेपी द्वारा यह वादा किया गया था कि जनपद के मुनुगोडे के चौतुप्पल इलाक़े में क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन व अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जायेगी लेकिन बीजेपी ने अपना यह आज तक पूरा नहीं किया। इसलिये लोगों ने आक्रोश में प्रतीकात्मक रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की क़ब्र खोदकर बीजेपी का ध्यान अपनी ओर किया गया है। (JP Nadda Symbolic Grave In Telangana)

यह भी देखें- सूडान में भूमि को लेकर 2 क़बीलों के बीच हुई हिंसा में 170 लोगों की हुई मौत और 65 हज़ार लोगों ने छोड़े अपने घरBlue Nile Violence Sudan

Author: Farhad Pundir(Farmat)