Last updated on 2023-07-20
Junagarh Dargah Controversy: गुजरात के जूनागढ़ में दरग़ाह को तोड़ने के नोटिस के बाद भड़की हिंसा, 1 की मौत और 174 लोग हिरासत में
गुजरात: Junagarh Dargah Controversy- देश में कथित अवैध दरग़ाहों अथवा लैंड जिहाद के नाम पर इस्लामिक संस्कृति और इससे से जुड़ी निशानियों को मिटाने का अभियान बीजेपी शासित सभी राज्यों में फ़ैलता जा रहा है। उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश और अब मोदी जी के गुजरात में भी अवैध मज़ारों को ढहाने का सिलसिला शुरु हो गया है।
दरअसल गुजरात के जूनागढ़ में हाल ही में एक प्राचीन दरग़ाह पर प्रशासन की ओर से एक नोटिस चस्पा किया गया, जिसमें दरग़ाह की वैधता साबित करने की बात कहते हुए कहा गया है कि या तो दरग़ाह की वैधता को साबित करने वाले काग़ज़ात पेश करो अन्यथा इस अवैध दरग़ाह को अमुक समय तक ढहा दिया जायेगा, और इसका ख़र्च आपको वहन करना पड़ेगा। (Junagarh Dargah Controversy)
इस नोटिस को पढ़ने के बाद विशेष समुदाय में आक्रोश उत्पन्न पैदा हो गया, और लोग दरग़ाह पर नोटिस चस्पाने के बाद विशेष समुदाय लोग सड़कों पर उतर आये और शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन लगे। इसी बीच प्रदर्शनकारियों भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे स्तिथि और बिगड़ गयी। (Junagarh Dargah Controversy)
#WATCH | A mosque near Majewadi Gate was given notice by the Junagadh Municipal Corporation to present the documents within 5 days. Around 500-600 people had gathered there yesterday. The police were convincing them not to block the road. Stones were pelted at around 10.15 pm and… pic.twitter.com/U5YfQe6R04
— ANI (@ANI) June 17, 2023
इस दौरान पुलिस को स्थिति को नियन्त्रण में लाने के लिये प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोलों का प्रयोग करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में एक सामान्य व्यक्ति की पत्थर लगने से मौत हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 174 लोगों को हिरासत में लिया है। फ़िलहाल स्तिथि नियन्त्रण में बतायी जा रही।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नहीं थम रहा है औरंगज़ेब का मुद्दा, अब लातूर में औरंगजेब के स्टेटस लगाने पर हुआ विवाद