Press "Enter" to skip to content

Junagarh Dargah Controversy: गुजरात के जूनागढ़ में दरग़ाह को तोड़ने के नोटिस के बाद भड़की हिंसा, 1 की मौत और 174 लोग हिरासत में

Last updated on 2023-07-20

Junagarh Dargah Controversy: गुजरात के जूनागढ़ में दरग़ाह को तोड़ने के नोटिस के बाद भड़की हिंसा, 1 की मौत और 174 लोग हिरासत में

 

 

 

गुजरात: Junagarh Dargah Controversy- देश में कथित अवैध दरग़ाहों अथवा लैंड जिहाद के नाम पर इस्लामिक संस्कृति और इससे से जुड़ी निशानियों को मिटाने का अभियान बीजेपी शासित सभी राज्यों में फ़ैलता जा रहा है। उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश और अब मोदी जी के गुजरात में भी अवैध मज़ारों को ढहाने का सिलसिला शुरु हो गया है।Junagarh Dargah Controversy

दरअसल गुजरात के जूनागढ़ में हाल ही में एक प्राचीन दरग़ाह पर प्रशासन की ओर से एक नोटिस चस्पा किया गया, जिसमें दरग़ाह की वैधता साबित करने की बात कहते हुए कहा गया है कि या तो दरग़ाह की वैधता को साबित करने वाले काग़ज़ात पेश करो अन्यथा इस अवैध दरग़ाह को अमुक समय तक ढहा दिया जायेगा, और इसका ख़र्च आपको वहन करना पड़ेगा। (Junagarh Dargah Controversy)

इस नोटिस को पढ़ने के बाद विशेष समुदाय में आक्रोश उत्पन्न पैदा हो गया, और लोग दरग़ाह पर नोटिस चस्पाने के बाद विशेष समुदाय लोग सड़कों पर उतर आये और शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन लगे। इसी बीच प्रदर्शनकारियों भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे स्तिथि और बिगड़ गयी। (Junagarh Dargah Controversy)

इस दौरान पुलिस को स्थिति को नियन्त्रण में लाने के लिये प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोलों का प्रयोग करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में एक सामान्य व्यक्ति की पत्थर लगने से मौत हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 174 लोगों को हिरासत में लिया है। फ़िलहाल स्तिथि नियन्त्रण में बतायी जा रही।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नहीं थम रहा है औरंगज़ेब का मुद्दा, अब लातूर में औरंगजेब के स्टेटस लगाने पर हुआ विवाद