Junaid-Nasir Murder Case Update: जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम और फोटो जारी, घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियों हरियाणा से बरामद
Junaid-Nasir Murder Case Update: जुनैद-नासिर हत्याकांड में वांछित 8 आरोपियों के नाम और फोटो जारी, घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियों हरियाणा से बरामद
जयपुर: Junaid-Nasir Murder Case Update- हरियाणा के भिवानी में अपनी ही बोलेरों में जिले पाये गये मृतक जुनैद और नासिर हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। बुधवार को राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने आरोपियों के फोटो व नाम जारी किये हैं। भरतपुर पुलिस ने इस घटना में प्रयोग की गयी स्कॉर्पियो गाड़ी HR 70 D-4177 भी हरियाणा के जींद क्इलाक़े से बरामद कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स में भरतपुर एसपी श्याम सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले में 17 फरवरी को आरोपी रिंकू सैनी को हिरासत में लेकर 5 दिन की पुलिस रिमांड में में लेकर गहनता के साथ पूछताछ की गयी थी। इस पूछताछ के दौरान घटनाक्रम के सम्बन्ध में शामिल संदिग्ध वाहनो के बारे में रिंकू सैनी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। (Junaid-Nasir Murder Case Update)
एसपी के अनुसार साथ ही रिंकू सैनी की पूछताछ में तकनीकि साक्ष्यों व अन्य साक्ष्यों के विश्लेषण से अनिल निवासी मूलथान जनपद नूंह (हरियाणा), श्रीकांत निवासी मरोडा जनपद नूंह, किशोर निवासी घरोंदा जनपद करनाल, कालू निवासी बाबा लदाना जनपद कैथल, मोनू राणा निवासी पालूवास जनपद भिवानी, विकास आर्य निवासी सफ़ीदों जनपद जींद, शशिकांत निवासी मुनक जनपद करनाल और गोगी निवासी जनपद भिवानी की घटना मे शामिल होने की पुष्टि हुई है।”
पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों के फ़रार होने से पूर्व उन्होंने जिन-जिन लोगों से सम्पर्क किया, इस सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार कुछ मार्गों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी जा रही हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध वाहनों की गतिविधियों का पता चला तो छानबीन के दौरान चिन्हित समस्त आरोपी व संदिग्ध लोग हरियाणा के विभिन्न स्थानों के रहने वाले निकले।” (Junaid-Nasir Murder Case Update)
अब भरतपुर पुलिस की 3 टीमें इन लोगों की गिरफ़्तारी के लिये हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। इस मामले में कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भी भूमिका सामने आयी है, इनके बारे में भी गहनता से छानबीन और साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं। अब भरतपुर पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर घटना में चिन्हित सभी वांछित आरोपियों को अरेस्ट करने के लिये संभावित जगहों पर दबिशें दे रही है। (Junaid-Nasir Murder Case Update)
इस पूरे प्रकरण की जाँच और खोजबीन से स्पष्ट हुआ है कि मृतक जुनेद और नासिर को यें आरोपी एक सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो गाडी में अपहरण करके ले गये थे। उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी HR 70 D- 4177 की मूवमेन्ट झिरका फ़िरोज़पुर से भिवानी और जींद तक होना प्रमाणित हुआ है। इस स्कॉर्पियो गाड़ी को भरतपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमनाथ गौ-शाला जनपद जींद से बरामद किया है। (Junaid-Nasir Murder Case Update)
बरामद स्कोर्पियो गाड़ी की तलाशी में सीटों पर ख़ून लगा हुआ मिला, जो सम्भवतः जुनेद और नासिर से मारपीट के दौरान का हो सकता है। गाड़ी में लगे हुए खून और अन्य साक्ष्यों को एकत्रित करने के लिये भरतपुर से एक स्पेशल फोरेन्सिक टीम को हरियाणा के जींद भेजा गया था। इस फोरेंसिक टीम ने हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में साक्ष्य एकत्रित करने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी को ज़ब्त करते हुए थाना गोपालगढ़ भरतपुर लाया गया है।
वहीं पुलिस द्वारा दोनों मृतक युवकों की जली हुई हड्डियों और गाडी में मिले वायोलोजिकल साक्ष्यों व मृतकों के परिजनों के DNA से मिलान किया जायेगा। बुधवार को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एम.एन भी भरतपुर पहुँचे और इस प्रकरण पर हुई प्रगति के बारे में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। (Junaid-Nasir Murder Case Update)
यह भी पढ़ें- पूर्व एमएलसी हाजी इक़बाल पर रखा गया 1 लाख का इनाम, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने 50 हज़ार से बढ़ाकर किया 1 लाख