Junaid Nasir Murder Update: भिवानी में हुए जुनैद नासिर हत्याकाण्ड में पुलिस को मिल ही गये पुख़्ता सबूत, ख़ून और बरामद 2 कंकालों का DNA हुआ मैच
Junaid Nasir Murder Update Highlights: जुनैद और नासिर हत्याकाण्ड में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, लोहारु से बरामद कंकालों के DNA और जींद गौशाला से बरामद कार में मिले ख़ून के धब्बों का DNA हुआ मैच।
भरतपुर: Junaid Nasir Murder Update- एक बड़ी ख़बर भरतपुर के जुनैद,नासिर हत्याकाण्ड से जुड़ी हुई। इस मामले में भरतपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफ़लता मिली जब पुलिस को हरियाणा के भिवानी में मिले 2 कंकालों और जींद की गौशाला से बरामद कार में मिले ख़ून के धब्बों की DNA रिपोर्ट मैच हो गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में आईजी गौरव श्रीवास्तव के हवाले से बताया जा रहा है कि जुनैद,नासिर हत्याकाण्ड मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अपना काम सही से कर रही है।” बता दें कि भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के लोहारु के जंगल में मिली जली ही बोलेरो गाड़ी में मिले 2 कंकालों की जाँच के लिये रोहतक के PGI हॉस्पिटल भेजा था। (Junaid Nasir Murder Update)
अब भरतपुर पुलिस को इस DNA जाँच की रिपोर्ट मिल गयी है। इस संबंध में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि “DNA की जाँच रिपोर्ट से यह बात तो पुख़्ता तौर पर साबित हो गयी है कि जींद की गौशाला से बरामद कार में मिले खून के धब्बे व लोहारु में मिले कंकाल नासिर और जुनैद के ही थे।” (Junaid Nasir Murder Update)
IG गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि “DNA रिपोर्ट से यह बात तो प्रमाणित हो गयी कि यह मामला केवल अपहरण और मारपीट तक का ही नहीं है, बल्कि मर्डर है..आरोपियों ने हत्या के बाद साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया था।इस प्रकरण पर भरतपुर पुलिस लगातार हरियाणा पुलिस के सम्पर्क में है और भरतपुर पुलिस की एक टीम लगातार हरियाणा में डेरा डाले हुए है।” (Junaid Nasir Murder Update)
विदित हो कि विगत 15 फ़रवरी-2023 को राजस्थान के भरतपुर से 2 युवकों जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण करके हरियाणा के भिवानी जनपद के लोहारु के जंगल मे लाकर उनकी बोलेरो गाड़ी सहित ज़िन्दा जला दिया था। इससे पहले जुनैद और नासिर को जींद की गौशाला में ले जाया गया था। यहीं उन दोनाें के साथ जानलेवा ख़ूब जमकर मारपीट की गयी थी। (Junaid Nasir Murder Update)
जींद की गौशाला में दोनों युवकों की मारपीट के बाद बदहवास अवस्था मे भिवानी के लोहारू के सुनसान जंगल में लाकर जुनैद-नासिर को उनकी बोलेरो गाड़ी सहित ज़िन्दा जला दिया गया था। इस मामले में भरतपुर पुलिस ने एक आरोपी रिंकु सैनी को गिरफ़्तार किया था, उससे लगातार पूछताछ जारी है। जबकि अभी 8 अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। (Junaid Nasir Murder Update)