Posted inInternational / Sad News

Kabul Blast: Sad अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के समीप हुए 2 बम धमाकों में 8 नागरिकों की मौत

Kabul Blast: अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के समीप हुए 2 बम धमाकों में 8 नागरिकों की मौत

काबुल: Kabul Blast
अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद के समीप सिलसिलेवार हुए 2 बम धमाकों में कम से कम 8 लोग की मौत और 18 के घायल होने का समाचार है। मीडिया रिपोर्ट्स में काबुल के पुलिस अधिकारी ख़ालिद ज़ादरान के हवाले से बताया जा रहा है कि “बम विस्फोट पश्चिमी काबुल के भीड़ भाड़ वाले शिया बाहुल्य सरे करेज़ इलाक़े में हुआ।”

हालांकि घटना के बाद आयी शुरुआती रिपोर्ट्स में सिर्फ़ 2 ही नागरिकों की मौत होने की बात कही गयी थी, लेकिन बाद में कुछ गम्भीर रूप से घायल हुए लोगों की मौत की पुष्टि होने के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गयी। जानकारी के अनुसार अभी तक इन बम ब्लास्ट की किसी भी संगठन ने ज़िम्मेदारी नहीं ली। (Kabul Blast)

बताया जा रहा है कि यें दोनों बम ब्लास्ट्स काबुल के पश्चिमी इलाक़े में हुए, जहाँ हज़ारा व शिया समुदाय के लोग रहते हैं। कहा जा रहा है कि यें हमले शिया समुदाय के नागरिकों को निशाना बनाते हुए किये गये हैं। इस से पहले भी यहाँ शिया अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर इसी प्रकार कई हमले हो चुके हैं। (Kabul Blast)
यह भी पढ़ें- अमेरिका में मकान में लगी भीषण आग से 3 बच्चों सहित 10 लोगों की जलकर मौतWorld Sad News