Kailasa Fake country Of Nityananda: भारत के भगोड़े स्वामी नित्यानन्द का कथित देश कैलासा अमेरिका के लिये बना सिरदर्द, यूएस के 30 शहरों के साथ कर लिया फ़र्ज़ी समझौता
Kailasa Fake country Of Nityananda: भारत के भगोड़े स्वामी नित्यानन्द का कथित देश कैलासा अमेरिका के लिये बना सिरदर्द, यूएस के 30 शहरों के साथ कर लिया फ़र्ज़ी समझौता
विदेश समाचार (अमेरिका): Kailasa Fake country Of Nityananda- भारत में दुष्कर्म और अपहरण जैसे गम्भीर मामलों में दोषी भगोड़ा स्वामी नित्यानन्द अब अमेरिका के लिये बड़ी टेंशन बन गया है। अमेरिका आज खुद पछता रहा है कि बिना कोई जाँच किये ही भारत के भगोड़े स्वामी नित्यानन्द को पनाह देकर उसने बहुत बड़ी भूल कर दी।
क्योंकि अमेरिका में शरण मिलने के बाद अब नित्यानन्द ने अपना एक अलग फ़र्ज़ी देश ‘कैलासा’ बना लिया है। स्वघोषित इस काल्पनिक देश ‘कैलासा’ बसाने वाले नित्यानन्द द्वारा अब अमेरिका के 30 शहरों के साथ फ़र्ज़ी अपने अपने फ़र्ज़ी और काल्पनिक देश ‘कैलासा’ के साथ समझौता करने का फ़र्जीवाड़ा सामने आया है। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
इस धोखाधड़ी और फ़र्जीवाड़े का पता चलने के बाद अब अमेरिका और अमेरिका के उन 30 शहरों को इस बात का बड़ा अफ़सोस हो रहा है कि, उन्होंने स्वामी नित्यानन्द के बारे में पहले ही क्यों न जाँच पड़ताल कर ली जाती तो अच्छा होता। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार फ़र्ज़ीवाड़े का यह मामला ‘सिस्टर सिटी एग्रीमेंट’ को लेकर सामने आया है। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
जानकारी के अनुसार यह ‘सिस्टर सिटी एग्रीमेंट’ किन्ही 2 देशों के 2 शहरों के बीच होता है, जिसमें इन शहरों के मध्य सांस्कृतिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक सम्बन्ध मज़बूत होते हैं। अमेरिका में वर्ष-1955 में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका की सत्ता पर क़ाबिज़ वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डेविड आइजनहावर ने SCI (सिस्टर सिटीज़ इंटरनेशनल) के रूप में हुई थी। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
अब भारत के इस भगोड़े स्वामी नित्यानन्द ने भी अमेरिका के इस ‘सिस्टर सिटी एग्रीमेंट’ का लाभ उठाते हुए यूएस के 30 शहरों के साथ अपने काल्पनिक देश ‘यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा’ के साथ यह फ़र्ज़ी समझौता कर लिया है। समझौता करने वाले इन शहरों में अमेरिका के वर्जीनिया, बुएना पार्क, नेवार्क, रिचमंड, डेटन, ओहियो, और फ्लोरिडा जैसे सिटी शामिल हैं। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
अब इस फ़र्ज़ी समझौते के बाद अमेरिका में इस बात की जाँच पड़ताल की जा रही है, कि कहीं इन 30 शहरों के अलावा और कोई दूसरे शहर तो नहीं जिनके साथ इस फ़र्ज़ी और काल्पनिक देश ‘कैलासा’ के साथ समझौता हुआ है? मामले का ख़ुलासा होने के बाद नॉर्थ कैरोलिना काउंटी के जैक्सनविल शहर की ओर से कहा गया कि वह ‘कैलासा’ का समर्थन नहीं करते हैं। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
FOX NEWS ने तो अपनी एक रिपोर्ट में इस धोखाधड़ी का शिकार होने वाले अमेरिका के इन 30 शहरों को ही कुछ हद तक दोषी ठहराया गया है। फ़ॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार यदि इन 30 शहरों के ज़िम्मेदार अधिकारी स्वामी नित्यानन्द के सम्बंध में गूगल पर ही सर्च ही कर लेते तो शायद ऐसी ग़लती न होती। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भगोड़े स्वामी नित्यानन्द ने दावा किया कि अमेरिकी काँग्रेस के 2 सदस्यों ने उनके ‘कैलासा’ को यह विशेष मान्यता दी है। इनमें एक तो कैलिफोर्निया की अमेरिकी काँग्रेस महिला सदस्य नोर्मा टोरेस हैं, और दूसरे ओहियो से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ट्रॉय बाल्डरसन हैं, जिन्होंने उनके ‘कैलासा’ के लिये मान्यता को सहमति दी थी। (Kailasa Fake country Of Nityananda)
मीडिया रिपोर्ट्स में नेवार्क सिटी के संचार विभाग में प्रेस सचिव सुसान गैरोफ़लो के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘जैसे ही उन्हें ‘कैलासा’ की इन परिस्थितियों के संबंध में पता चला तो नेवार्क सिटी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए ‘सिस्टर सिटी समझौते’ को रद्द कर दिया गया है।” (Kailasa Fake country Of Nityananda)
यह भी पढ़ें- अब तो बिजली का बक़ाया बिल जमा न करने पर विभाग किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली, मोटरसाइकिलें, स्कूटर इत्यादि भी ज़ब्त करने लगे, पढ़िए कहाँ का है मामला?