अब कैराना विधायक नाहिद हसन के राइस मिल की भूमि प्रशासन ने की कुर्क– Kairana MLA Nahid Hassan’s land administration attached
● कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपए थे बकाया
● ङीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने राइस सैलर की सवा 6 बीघा भूमि को किया कुर्क
कैराना:
कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के सम्राट राइस सैलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपए बकाया होने के कारण प्रशासन ने राइस सेलर की सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर ली गई है।
सोमवार को ज़िलाधकारी के आदेश पर एसङीएम के नेतृत्व में तहसीलदार प्रियंका जायसवाल पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम के साथ प्रशासन का काफिला पुराना बाईपास स्थित समाजवादी विधायक नाहिद हसन के पुराने सम्राट राइस सैलर पर पहुंचा। जहां पर तहसीलदार के साथ अन्य अधिकारियों ने नोटिस चस्पा करते हुए सैलर की करीब सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया। (Kairana MLA Nahid Hassan’s land administration attached)
तहसीलदार ने बताया कि “सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कैराना के 17 लाख 52 हजार 33 रूपए 53 पैसे बकाया थे। 2019 में मंडी समिति की ओर से आरसी जारी की गई थी। जिसके बाद 2 दिसंबर 2019 को 1 लाख 47 हजार 690 रुपये जमा किए गए थे। करीब 16 लाख रुपये अभी भी बकाया हैं। उन्होंने बताया कि सम्राट राइस सेलर में सपा विधायक के पिता मरहूम मुनव्वर हसन ,चाचा सरवर हसन व साझीदार शहजाद के नाम शामिल हैं। (Kairana MLA Nahid Hassan’s land administration attached)
कृषि उत्पादन मंडी समिति का बकाया जमा न करने पर राइस सैलर की सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क किया गया हैं। उधर नाहिद हसन की सेलर की भूमि कुर्क करने के बाद अन्य भू माफियाओं में भी हड़कंप मच गया है। हालांकि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन हाल में गैंगस्टर एक्ट के मामले में जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंद है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेशों के बाद पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। (Kairana MLA Nahid Hassan’s land administration attached)

यह भी पढ़ें- ग़ाज़ियाबाद की इन्दिरापुरम की स्लम बस्ती में लगी भीषण आग में 50 से अधिक गायों की जलकर मौत की ख़बर