Press "Enter" to skip to content

Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy: कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण पर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच तनाव, नहीं पहुँचे शिक्षा मन्त्री अनावरण करने

Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy: कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण पर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच तनाव, नहीं पहुँचे शिक्षा मन्त्री करने

 

 

कैथल: Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy- हरियाणा के कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भी राजपूत समाज का विरोध समाप्त नहीं हुआ है। जैसे ही प्रतिमा के अनावरण की सूचना समाज के लोगों को मिली तो वे नई अनाज मण्डी में इकठ्ठा होना शुरू हो गये।Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy

राजपूत समाज के लोग अभी भी मिहिरभोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटवाने की माँग पर अड़े हुए हैं। वहीँ कैथल में बुधवार को राजपूत समाज की ओर से काटे गये बवाल के बाद बने तनावपूर्ण स्तिथि के बीच यहाँ से बीजेपी विधायक लीला राम ने कुरुक्षेत्र बाइपास पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर दिया। (Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy)

हालांकि इस प्रतिमा का अनावरण हरियाणा के शिक्षा मन्त्री कँवर पाल गुर्जर को करना था लेकिन वे इस कार्यक्रम में नहीं आये, लेकिन प्रतिमा का अनावरण हो गया। हालाँकि अभी भी यहाँ तनाव की स्तिथि बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रातभर कुरुक्षेत्र बाइपास चौक छावनी में तब्दील रहा। (Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy)

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भी राजपूत समाज का विरोध समाप्त नहीं हुआ है। जैसे ही प्रतिमा के अनावरण की सूचना समाज के लोगों को मिली तो वे नई अनाज मंडी में एकत्रित होना शुरू हो गए। समाज के लोग अभी भी गुर्जर शब्द हटवाने की मांग पर अड़े हैं। (Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy)

इस प्रकरण में कैथल सहित हरियाणा के 3 ज़िलों की पुलिस को स्तिथि पर नियंत्रण करने हेतु लगाया गया है। सम्राट मिहिरभोज की जिस प्रतिमा के अनावरण पर यह विवाद हुआ उस पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा है। जबकि अब से पहले सम्राट मिहिरभोज के आगे राजपूत सम्राट लिखा आता आ रहा है।(Kaithal Mihir Bhoj Statue Controversy)

बता दें कि सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखा होने के बाद राजपूत समाज और गुर्जरों के बीच यह तनाव हुआ। कुछ दिन पूर्व यूपी के सहारनपुर में भी गुर्जर समाज द्वारा सम्राट मिहिरभोज की जयंती निकालने पर खासा बवाल हुआ था।
यह भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, एक एक्सीडेंट के बाद इस्कॉन ब्रिज पर खड़े लोगों को कार ने रौंदा