राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने अरबी भाषा में किया ट्वीट-Kalraj Mishra’s Twitter account hacked
राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने अरबी भाषा में किया ट्वीट– Kalraj Mishra’s Twitter account hacked
जयपुर:
पिछले कुछ समय से देश के नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक करने की घटना8 सामने आ रही है। विगत दिसम्बर माह में जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर एकाउंट हुआ था तो अब हैकर ने राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र के ट्विटर एकाउंट को निशाना बनाते हुए एकाउंट हैक कर गवर्नर के एकाउंट से अरबी भाषा में ट्वीट कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राजभवन के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि “राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्रा का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक कर लिया गया है।” जानकारी के अनुसार हैकर ने कलराज मिश्र के @KalrajMishra ट्विटर हैंडल से अरबी भाषा में एक ट्वीट किया है। फ़िलहाल गवर्नर कलराज मिश्र के ट्विटर अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास की जा रहा है। Kalraj Mishra’s Twitter account hacked
वहीं दूसरी ओर हैकर्स ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के ट्विटर अकाउंट को भी टारगेट करते हुए एकाउंट हैक कर लिया है जिसकी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने टेलीकॉम मिनिस्ट्री में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार राव इंद्रजीत सिंह के Twitter हैंडल से भी कलराज मिश्र के एकाउंट की तरह ही अरबी भाषा में ही ट्वीट किया गया है। माना जा रहा है कि दोनों ही ट्विटर एकाउंट्स को एक ही हैकर द्वारा हैक किया गया है। Kalraj Mishra’s Twitter account hacked
यह भी पढ़ें- यमन में हुए जेल पर हवाई हमलों में अब तक 82 क़ैदियों के मारे जाने और 266 क़ैदियों के घायल होने की ख़बर