Kalyan Ashram Saharanpur: कल्याण आश्रम सहारनपुर के द्वारा श्री हंस जयंती के उपलक्ष में मिशन एजुकेशन के तहत निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की
Kalyan Ashram Saharanpur: कल्याण आश्रम सहारनपुर के द्वारा श्री हंस जयंती के उपलक्ष में मिशन एजुकेशन के तहत निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की
सहारनपुर: Kalyan Ashram Saharanpur- कल्याण आश्रम सहारनपुर के द्वारा श्री हंस जयंती के उपलक्ष में मिशन एजुकेशन के तहत निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। मानव उत्थान सेवा समिति के कल्याण आश्रम सहारनपुर की प्रभारी वरिष्ठ महात्मा नित्या बाई जी बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था है जो समय-समय पर समाज के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्याे में संलग्न है।
प्रसिद्ध समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा और उनके सुपुत्र श्री विभु जी के निर्देशन में वर्ष -2015 से मिशन एजुकेशन का शुभारम्भ किया गया था। इस अभियान के तहत भारत के सभी राज्यों सहित विदेशों में भी लगभग छः लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है। (Kalyan Ashram Saharanpur)
मिशन एजुकेशन के तहत आज श्री हंस जयंती के उपलक्ष में कल्याण आश्रम सहारनपुर द्वारा गांव जंबूगड़ व मित्तर गड़ गांवो में प्राथमिक व जूनियर स्कूल में लगभग 350 बच्चो को पाठ्य सामग्री रजिस्टर, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित की गई। (Kalyan Ashram Saharanpur)
कार्यक्रम में भाजपा नेता ओमपाल पांचाल विश्वकर्मा, अजीत राणा, प्रधान अनुराग पुंडीर, चंद्रपाल सिंह प्रधान, स्कूल प्रधानाचार्य ममता शर्मा , पवन गुप्ता , सुधा गुप्ता, आरती बहन, बीरबल सैनी, अधिवक्ता सचिन सैनी, कवरपाल सैनी, राजकमल, विपिन सैनी, शुभम आदि मौजूद रहे। (Kalyan Ashram Saharanpur)
रिपोर्ट: मनोज कश्यप
यह भी पढ़ें- सरहद के उस पार विराट कोल्ही का जलवा: पाकिस्तान में भारतीय परिवार को लिफ़्ट देकर अजनबी व्यक्ति ने ख़ूब की आओ भगत और कहा हमें विराट कोहली दे दो ट्रॉफी तुम ले जाओ