Kanchipuram Firecracker Factory Fire: तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित एक पटाख़ा फ़ैक्टरी में लगी भयंकर आग में 8 मजदूरों की जलकर मौत, जबकि 19 लोग बुरी तरह झुलसे

Kanchipuram Firecracker Factory Fire: तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित एक पटाख़ा फ़ैक्टरी में लगी भयंकर आग में 8 मजदूरों की जलकर मौत, जबकि 19 लोग बुरी तरह झुलसे

 

 

कांचीपुरम: Kanchipuram Firecracker Factory Fire- तमिलनाडु के कांचीपुरम ज़िले में आज (बुधवार) को एक पटाख़ा फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग में 8 लोगों की जलकर मौत होने की ख़बर है। जबकि 19 लोग बुरी तरह से झुलस गये हैं। घायलों को उपचार के लिये स्थानीय हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है।Kanchipuram Firecracker Factory Fire

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार फ़ैक्टरी में लगी भीषण आग से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। घटना की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग और पुलिस की टीमें घटनास्थल पहुँची और आग बुझाने और रेस्क्यू कार्य में जुट गयी। घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर क़ाबू पाया गया। (Kanchipuram Firecracker Factory Fire)

इसके बाद फ़ायर ब्रिगेड के जवानों ने पटाख़ा फ़ैक्टरी के भीतर पहुँचकर 27 लोगों को रेस्क्यू किया। गम्भीर रूप से घायल पीड़ितों को तत्काल उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया। लेकिन चिकित्सिकों ने इनमें से 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। (Kanchipuram Firecracker Factory Fire)

जबकि 8 लोगों की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए कांचीपुरम सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सिकों ने प्राथमिक उपचार देते हुए हायर सेंटर के लिये रैफर कर दिया गया। यह आग कैसे लगी? अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस जाँच में जुटी है। (Kanchipuram Firecracker Factory Fire)
यह भी पढ़ें- बिलकिस बानो केस में समय से पहले जेल से छूटे 11 दोषियों के ख़िलाफ़ मामला फ़िर से सुप्रीम कोर्ट में हुआ सूचीबद्ध, CJI चन्द्रचूड़ ने कहा याचिका पर सुनवाई हेतु विशेष बेंच का किया जायेगा गठनBilkis Bano rape Accused Case Listed Again In SC

You may also like...