Kangana Ranaut Advised To Bidhuri: कंगना रनौत ने BJP सांसद रमेश बिधूड़ी को पढ़ाया मर्यादा का पाठ, कहा ‘मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के कथनों पर चलें
मुम्बई: Kangana Ranaut Advised To Bidhuri- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जहाँ अभी कुछ दिन पहले ‘जवान’ मूवी के लिये शाहरुख़ ख़ान की प्रशंसा करने से सुर्ख़ियों में आयी थी अब फ़िर कंगना रनौत ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकतन्त्र के मन्दिर ‘संसद’ में बसपा सांसद कुँवर दानिश अली पर की गयी……
अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर की प्रतिक्रिया से एक बार फ़िर सुर्ख़ियों में आ गयी। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ी लम्बी लिखी है जिसमें कंगना रनौत ने 3 तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि “मर्यादा किसी को भी नहीं लांघनी चाहिये, एक बार जब यह लाईन किसी भी ओर से पार हो जाती है तो उस कार्यवाही का डोमिनोज प्रभाव….(Kangana Ranaut Advised To Bidhuri)
जल्द ही कभी नहीं रुकेगा। फ़िर आप चाहे कितनी भी दूर तक चले जाओ। “कंगना रनौत ने कहा कि “मेरी सभी से प्रार्थना है कि, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के कथनों और वचनों पर चलें और मर्यादा रखें.. जय श्रीराम।” (Kangana Ranaut Advised To Bidhuri)
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले जहाँ कंगना रनौत ने ‘जवान’ फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ ख़ान की प्रशंसा की थी, इसके बाद उन्होंने कनाडा व भारत के बीच चल रहे हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड वाले विवाद के बीच ख़ालिस्तानी संगठनों की भी आलोचना की थी। (Kangana Ranaut Advised To Bidhuri)
ये ही कंगना रनौत ने सिख समुदाय से अखण्ड भारत के समर्थन में आने की भी बात कही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सिख समुदाय को ख़ालिस्तानियों से अपने को अलग करने की सलाह दी थी। (Kangana Ranaut Advised To Bidhuri)
ये भी पढ़ें- नये भारत के नये ‘संसद’ में इस्लामोफ़ोबिया ग्रस्त बीजेपी सांसद ने 107 सेकंड में दे डाली सांसद ‘दानिश’ को बेशुमार गालियां,पीछे बैठे हँसते दिखे सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद