Kannauj Injured Girl: यूपी के कन्नौज में सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली बच्ची, लोग मदद करने की बजाय बनाते रहे वीडियो

Kannauj Injured Girl: यूपी के कन्नौज में सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी मिली बच्ची, लोग मदद करने की बजाय बनाते रहे वीडियो

कन्नौज: Kannauj Injured Girl- उत्तर प्रदेश के कन्नौज ज़िले में संवेदनहीन समाज का एक मानवता को शर्मशार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल जब यहाँ एक बच्ची घायल अवस्था में पड़ी मिली तो लोग बच्ची की मदद करने के बजाये उसके चारों तरफ़ खड़े होकर वीडियो तो बनाते रहे लेकिन भीड़ में से कोई एक भी व्यक्ति बच्ची की मदद करने के लिये आगे नहीं आया।

अब इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कन्नौज में एक नाबालिग लड़की घायल अवस्था में पायी गयी है। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में लड़की ज़मीन पर पड़ी हुई है, और उसके शरीर पर ख़ून के धब्बे भी दिखायी दे रहे हैं। (Kannauj Injured Girl)

मीडिया रिपोर्ट्स में कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के हवाले बताया जा रहा है कि “लड़की रविवार को गुल्लक ख़रीदने के लिये अपने घर से निकली थी, लेकिन जब अपने घर नहीं लौटी तो उसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी।”Kannauj Injured Girl

जब किसी व्यक्ति ने उक्त बच्ची को सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े देखा तो, इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज पाण्डेय तत्काल मौक़े पर गये और लड़की को उपचार हेतु तुरन्त हॉस्पिटल पहुँचाया गया। (Kannauj Injured Girl)

इस संबंध में पुलिस ने मीडिया को बताया कि “क्षेत्र में लगे एक CCTV फुटेज़ के आ अनुसार यह बच्ची किसी युवक से बातचीत करते हुए दिखायी दे रही है। पुलिस अब उस युवक की पहचान करने में जुटी है। (Kannauj Injured Girl)
यह भी पढ़े- म्यांमार में जातीय अल्पसंख्यकों पर हवाई हमला, विमानों से गिराये गए बम 60 लोगों की मौतMyanmar-60 Killed in Airstrikes

You may also like...