Kanpur Bidhnu Road Accident: कानपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत, जबकि 5 लोगों की स्तिथि गम्भीर होने की ख़बर
कानपुर: Kanpur Bidhnu Road Accident- यूपी के कानपुर महानगर में आज एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं इस हादसे में घायल 5 लोगों की स्तिथि गम्भीर बतायी जा रही है। घायलों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना कानपुर महानगर के थाना क्षेत्र बिधनू में हुई है। जहाँ गाँव अफ़ज़लपुर के समीप तेज़ गति में आ रही पिकअप और ट्राली के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। इस भिड़ंत में 4 लोगों की वहीं घटनास्थल पर हो गयी। (Kanpur Bidhnu Road Accident)
दुर्घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और पहले हादसे में घायल लोगों को तुरन्त उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाया गया। इसके बाद सभी 4 मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने क़ब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये हॉस्पिटल भिजवाया। (Kanpur Bidhnu Road Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में कानपुर कमिश्नरेट के DCP दक्षिण रविन्द्र कुमार के हवाले से बताया जा रहा है कि यह हादसा कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र के अन्तर्गत हुआ, जहाँ पर 2 वाहनों की आमने-सामने की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गयी। (Kanpur Bidhnu Road Accident)
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के दतिया में 2 समुदायों के बीच हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत और 6 लोग घयाल