
Kanpur Bihaur Ganga Accident: कानपुर के बिल्हौर में गंगा में नहाते समय 6 लोग डूबे, गोताखोरों ने एक को बाहर निकाला, बाकी की तलाश जारी
कानपुर: Kanpur Bihaur Ganga Accident- उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिल्हौर अरौल के कोठी घाट पर गंगा में नहाने के दौरान 2 युवकों और 4 लड़कियों सहित 6 के डूबने की ख़बर है। डूबने वाली चारों लड़कियां अपने मामा के यहाँ मामा के रेडीमेड कपड़ों की दुकान के उद्घाटन में शामिल होने आयी हुई थी। इस हादसे के चलते परिवार में विलाप और चीख पुकारें मची हैं।
गोताखोरों ने एक युवक का शव तो ढूढ़कर बाहर निकाल लिया है, बाक़ी एक युवक और 4 युवतियों की तलाश जारी है। जिस प्रकार गंगा में डूबी चारों युवतियां डूबने से पहले अपने मामा की नई दुकान से अपनी अपनी पसन्द के कपड़े घर ले जाने की जिद कर रही थी, इस बात का रोते हुए ज़िक्र करते परिजनों की बात सुनकर हर कोई भावुक हो रहा है। (Kanpur Bihaur Ganga Accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के बरंडा पुरवा गाँव निवासी संदीप कटियार ने अरौल मकनपुर रोड पर रेडीमेड कपड़ों की नई दुकान खोली है, और रविवार को दुकान के शुभः मुहूर्त के अवसर पर बहन, बहनोई और भाजियों सहित कई रिश्तेदार घर पर आये हुए थे। (Kanpur Bihaur Ganga Accident)
इन्ही रिश्तेदारों में से अपने मामा के घर आयी चारों युवतियां गंगा में स्नान करते समय डूब गयी। जिनकी तलाश जारी है। फिलहाल एक युवक का शव बरामद हो गया है, और एक सहित चारों युवतियों की तलाश की जा रही है।