Kanpur Bouncer Sadiq Death Case: भाजपा नेता के घर विवाह समारोह में नाच रही रशियन डांसरों से अभद्रता करने से भाजपा नेता को बाउंसर सादिक ने रोका मिली मौत,7 बार मिस्टर कानपुर रहा मृतक सादिक़
कानपुर: Kanpur Bouncer Sadiq Death Case- यूपी के कानपुर में भाजपा नेता के भाई के विवाह समारोह में हुई फायरिंग में मिस्टर कानपुर रहे बाउंसर सादिक़ की मृत्यु हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह फ़ायरिंग उस समय हुई जब भाजपा नेता के भाई की शादी समारोह में बुलायी गयी रसियन डांसरों से भाजपा नेताओं के अभद्रता करने से डांसरों की सुरक्षा में लगे बाउंसर सादिक़ ने रोकना चाहा।
मृतक बाउंसर सादिक़ के भाई साजिद का कहना है कि “रशियन डांसर जब डांस कर रही थी तो भाजपा नेता और उसके कुछ साथी रसियन डांसरों के साथ डांस करते हुए हर्ष फ़ायरिंग कर रहे थे और बीजेपी नेता डांसरों से अभद्रता कर रहे थे।” (Kanpur Bouncer Sadiq Death Case)
“यह सब देखते हुए डांसरों की सुरक्षा में लगे एक बाउंसर हिमांशु ने सादिक़ को कॉल करके स्टेज पर बुलाया तो स्टेज पर बाउंसर सादिक़ के पहुँचने से रसियन डांसरों से अभद्रता कर रहे भाजपा नेता और उसके साथी भड़क गये। उन्होंने सादिक़ के साथ गाली-गलौज करते हुए फ़ायरिंग शुरु कर दी। इस फ़ायरिंग के दौरान उसके भाई सादिक़ की मौत हो गयी।” (Kanpur Bouncer Sadiq Death Case)
बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में हुई हर्ष फ़ायरिंग में जान गँवाने वाला बाउंसर सादिक़ वर्ष-2007 से 2016 के बीच लगातार 7 बार मिस्टर कानपुर (शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता विजेता) रहे हैं, लेकिन आजकल वह बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। इसीलिये वे आजकल बाउंसर का कार्य कर रहे थे। बाउंसर के रूप में उन्हें एक रात के 800 रुपये मिलते थे जिससे अपनी आजीविका चला रहे थे। (Kanpur Bouncer Sadiq Death Case)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बाउंसर सादिक़ का पोस्टमार्टम शनिवार शाम को पूरा हो गया। सादिक़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर में 57 छर्रे लगे थे। कुछ छर्रों ने जिस्म के कुछ अंदरूनी अंगों को नष्ट कर दिया था। जिससे अत्यधिक आन्तरिक और बाहरी ब्लीडिंग होने से बाउंसर सादिक़ की मौत हो गयी। (Kanpur Bouncer Sadiq Death Case)
यह भी पढें- प्रयागराज की एक मुस्लिम बेटी ने अपनी शादी में मुख्यमंत्री योगी को किया इनवाइट, कहा आने से पहले ज़रूर कर दें एक काम