Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में नौकरी का लालच देकर युवक की फोड़ी आँखे, हाथ-पैर तोड़े और 70 हज़ार रुपये में बेचा भिखारी गैंग को
कानपुर: Kanpur Crime News- ,उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आयी है। यहाँ कथित तौर पर 6 माह पूर्व नौकरी की तलाश में घूम रहे कानपुर के नौबस्ता के रविन्द्र नगर निवासी सुरेश मांझी नाम के 30 वर्षीय युवक उसके परिचित मछरिया निवासी विजय ने पहले पुल के नीचे पीड़ित युवक को बन्धक बनाया फिर उनकी आँखें फोड़ी और हाथ और पैर तोड़ दिये।
इसके बाद आरोपी ने पीड़ित युवक को दिल्ली के एक भिखारी गैंग को 70 हज़ार रुपये में बेच दिया। इस गैंग द्वारा दी गयी यातनाओं से सुरेश मांझी की तबीयत ख़राब हुई तो भिखारी गैंग लीडर ने 2 माह पहले उसे फ़िर से आरोपी विजय के हाथों कानपुर वापस भेज दिया। तभी से आरोपी पीड़ित युवक से कानपुर में ही भीख मंगवाने का काम करा रहा था। (Kanpur Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार रविवार को कानपुर के किदवई नगर चौराहे पर एक राहगीर की सहायता से सुरेश मांझी नौबस्ता में अपने घर पहुँचा। जब कल (गुरुवार को) क्षेत्रीय पार्षद प्रशान्त शुक्ला को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने परिजनों से थाना नौबस्ता में मामले की तहरीर दिलवाई।
जिसके बाद इस मामले में 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। पुलिस द्वारा मामले की जाँच हेतु एक टीम बनायी गयी है। (Kanpur Crime News)
[समाचार स्रोत- पंजाब केसरी]
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के बैतूल में बस और कार की भीषण भिड़ंत में 11 लोगों की मौत जबकि