Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage:
कानपुर देहात: Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage- कानपुर (देहात) के मुंगीसापुर के गाँव अमौली स्थित एक कोल्ड स्टोर में रखा लगभग 700 किसानों का सवा 3 करोड़ रुपये का 55,000 बोरी आलू ख़राब हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस आलू ख़राब होने की इस घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने कोल्ड स्टोरेज मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते घण्टों तक हंगामा काटा। कोल्ड स्टोरेज के स्वामी के मौक़े पर न आने पर किसान इसकी ज़िलाधिकारी से शिकायत करने की बात कहकर लौट गये। (Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage)
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात कबगाँव अमौली स्थित कोल्ड स्टोर में 700 किसानों ने इसी वर्ष जनवरी माह में अपना आलू इस कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा था। जिसका भाड़ा 130 से 150 रुपये प्रतिमाह वसूला जा रहा था। बावजूद कोल्ड स्टोरेज मैनेजमेंट ने आलू की सही तरीके से देखभाल नहीं की। (Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage)
यहाँ तक कि आलू की बोरियों को पलटा भी नहीं गया था। इससे किसानों का 55,000 बोरी आलू ख़राब हो गया।ल है। जब इस बात की इसकी जानकारी किसानों लगी तो आक्रोशित किसान रविवार को कोल्ड स्टोरेज पहुँचे और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा काटा। (Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage)
हालाँकि किसान इसके मामले में ज़िलाधिकारी नेहा जैन को सोमवार को ज्ञापन देने की बात कहकर किसान लौट गये। मीडिया रिपोर्ट्स में कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर अशोक कुमार दीक्षित के हवाले से बताया जा रहा है कि “शुरुआती दौर में यहाँ बिजली का कनेक्शन न होने की वजह से आलू ख़राब हुआ है।” (Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage)
उन्होंने बताया कि “कोल्ड स्टोरेज में रखा लगभग 90 से 95% आलू ख़राब हो गया है, जो कि प्रयोग के लायक नहीं रहा है।” मैनेजर ने बताया कि “इस कोल्ड स्टोर में कई पार्टनर है। जब रविवार को बाज़ार में आलू का अच्छा रेट आने के चलते किसान आलू लेने पहुँचे तो आलू सड़ा हुआ मिला। (Kanpur Farmers Potato Spoiled In Cold Storage)
“सारी लाट पर रखा आलू सड़ने के साथ ही अंकुरित हो गया है। यहाँ कुल 1370 लाटों में 55,000 बोरी आलू कोल्ड स्टोरेज में रखा हुआ है। इसकी बाज़ार में थोक भाव के आधार पर लगभग सवा 3 करोड़ रुपये मूल्य आंका जा रहा है।”
यह भी पढ़ें- पलवल महापंचायत में हुई ख़ूब भड़काऊ भाषणबाज़ी, ‘ख़ून गर्म रखना पड़ेगा’, प्रशासन से नूंह में 100 हथियारों के लाइसेंस देने की गयी माँग