Kanpur Fire Incident: यूपी के कानपुर में लगी भीषण आग में 540 दुकानें जलकर राख, दमकल की 65 गाड़ियां आग पर क़ाबू पाने में जुटी
Kanpur Fire Incident: यूपी के कानपुर में लगी भीषण आग में 540 दुकानें जलकर राख, दमकल की 65 गाड़ियां आग पर क़ाबू पाने में जुटी
कानपुर: Kanpur Fire Incident- उत्तर प्रदेश के कानपुर में बाँसमण्डी क्षेत्र में लगी भीषण आग में कई सौ दुकानें जलकर ख़ाक होने की ख़बर है। यहाँ रेडीमेड मार्किट ए.आर टावर, मसूद टावर और हमराज टावर में यह आग लगने की घटना हुई।
इस अग्निकाण्ड से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस भयंकर आग को बुझाने में दमकल की 5 दर्ज़न से अधिक आग बुझाने वाली गाड़ियां आग पर क़ाबू करने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि एक जगह लगी के तेज़ हवा के चलते बड़ी तेज़ी से आसपास की मार्किट तक फ़ैल गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बाँसमण्डी क्षेत्र स्थित 3 बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगभग 540 दुकानें जलकर ख़ाक हो गयी हैं। हालांकि की फ़िलहाल तक कोई जन हानि होने की तो कोई सूचना नहीं है, लेकिन माली नुकसान करोड़ों में होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इंदौर में हुई बावड़ी के धँसने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 35, देर रात 21 शव और बाहर निकाले गये, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया खेद