Kanpur Mother Daughter Burnt Matter: यूपी के कानपुर में बाबा के बुलडोज़र एक्शन के दौरान ज़िन्दा जली माँ और बेटी, घटना से आहत लोग योगी सरकार पर भड़के
कानपुर : (14 फरवरी 2023) Kanpur Mother Daughter Burnt Matter- यूपी के कानपुर में बुलडोज़र की कार्यवाही के के दौरान माँ और बेटी की जलकर मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब यहाँ प्रशासनिक टीम बुलडोज़र लेकर अतिक्रमण हटाने गयी तो बुलडोज़र को देखते ही महिला और बेटी ने अपने आपको झोपड़ी में क़ैद कर लिया था। जिसके बाद झोपड़ी में लगी आग में ही माँ और बेटी की जलकर मौत हो गयी।
यह पूरा मामला यूपी के कानपुर देहात के मड़ौली क्षेत्र का है। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद प्रदेश में सियासत का माहौल गर्म हो गया है। एक ओर जहाँ इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार की बुलडोज़र कार्यवाही पर फ़िर से सवाल उठाने शुरु कर दिये हैं, तो वहीं अब सोशल मीडिया भी यूज़र्स योगी सरकार पर निशाना साधा रहे हैं। (Kanpur Mother Daughter Burnt Matter)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी कई गम्भीर आरोप लगाते हुआ कहा कि झोंपड़ी में आग पुलिस ने ही आग लगायी थी, जिसमें माँ और बेटी दोनों जलकर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार द्वारा लगाये गये आरोप के आधार पर पुलिस ने बुलडोज़र ऑपरेटर, सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट व स्टेशन हाउस ऑफिसर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। (Kanpur Mother Daughter Burnt Matter)
इस मामले पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “कानपुर में अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासनिक टीम के सामने ही माँ और बेटी ने आग लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि पुलिस मूक दर्शक बनी तमाशा देखती रही। शिवपाल यादव ने कहा कि “अतिक्रमण हटाने और बुलडोज़र के जोश में आख़िर प्रशासन अपना होश क्यूँ खो रहा है? क्या महिला सशक्तिकरण और ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ की बात मात्र कागज़ी है?” (Kanpur Mother Daughter Burnt Matter)
वहीं इस घटना के बाद काँग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी लिखा कि “ये तस्वीर कानपुर के लाचार कृष्ण गोपाल दीक्षित की है। जिनकी बेटी व पत्नी ने अपनी झोपड़ी बचाने के लिये ख़ुद को ज़िन्दा जला लिया है। क्या अमृतकाल एैसा होता है…? बुलडोज़र तन्त्र देश के लोकतन्त्र व संविधान को कुचल रहा है।” उन्होंने लिखा कि “यह तस्वीर बुलडोज़र का जश्न मनाने वालों के मुँह पर एक तमाचा है। (Kanpur Mother Daughter Burnt Matter)
ये तस्वीर कानपुर के लाचार कृष्ण गोपाल दीक्षित की है जिनकी बेटी और पत्नी ने अपनी झोपड़ी बचाने के लिये ख़ुद को ज़िंदा जला लिया।
क्या अमृतकाल एैसा होता है ?
बुलडोज़र तंत्र देश के लोकतंत्र और संविधान को कुचल रहा है, बुलडोज़र का जश्न मनाने वालों के मुँह पर तमाचा है ये तस्वीर pic.twitter.com/nT31gjkw2O— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) February 14, 2023
वहीं जाने माने फ़िल्म मेकर विनोद कापड़ी ने भी लिखा कि “भयावह बुलडोज़र चलता रहा, प्रमिला दीक्षित जलती रही….बुलडोज़र चलता रहा नेहा दीक्षित जलती रही। यह तो हत्या है .. हत्या।” (Kanpur Mother Daughter Burnt Matter)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: पेट्रोल पम्प पर जज साहब की 50 लीटर तेल की क्षमता वाली कार में ही भर दिया 57 लीटर तेल,पेट्रोल पम्प हुआ सील