Kanpur News: यूपी के कानपुर में भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर का किया लाइसेंस चेक तो कटा चालान, ग़लती और नैतिक आधार पर भीड़ के सामने हाथ जोड़ते नज़र आये इंस्पेक्टर
Kanpur News: यूपी के कानपुर में भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर का किया लाइसेंस चेक तो कटा चालान, ग़लती और नैतिक आधार पर भीड़ के सामने हाथ जोड़ते नज़र आये इंस्पेक्टर
कानपुर: Kanpur News- आमतौर पर पुलिस ही आमजन का ड्राइविंग लाइसेंस चेक करती है, लेकिन यूपी के कानपुर में इससे उल्टा जनता ने ही पुलिस इंस्पेक्टर का ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने की घटना हुई। दरअसल यहाँ एक पुलिस इंस्पेक्टर की कार से किसी दूसरे की कार से टक्कर हो गयी तो इंस्पेक्टर की ग़लती होने के चलते लोगों ने इंस्पेक्टर का ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया तो इंस्पेक्टर ड्राइवर लाइसेंस नहीं दिखा पाये।
ग़लती होने और नैतिक आधार पर इंस्पेक्टर साहब जनता के सामने हाथ जोड़ते नज़र आये। किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जो कि ख़ूब वायरल हो रहा है। इस दौरान हंगामा देख मौक़े पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी पहुँच गया और जनता का मूड देख पुलिस इंस्पेक्टर की एसयूवी कार का चालान काट दिया। इसके बाद मामला शान्त हो गया। (Kanpur News)
बताया जा रहा है कि झाँसी में तैनात इंस्पेक्टर की कानपुर से झाँसी जाते समय कल्याणपुर क्रासिंग मोड़ पर गाड़ी पीछे हटाने के दौरान किसी दूसरी कार में टकरा गयी और वह भी दो बार। इस दौरान दूसरी कार में सवार लोगों ने उन्हें घेरते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ का आरोप था कि उन्हें (इंस्पेक्टर को) गाड़ी ही नहीं चलाती। (Kanpur News)
हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि एक तो गाड़ी नहीं चलानी आती और ऊपर से ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है, हूटर भी अवैध रूप से लगाया हुआ है। इसलिये इनका तो चालान कटना ही चाहिये। भीड़ का कहना था कि यदि आम नागरिक बिना DL गाड़ी चलाता पाया जाता है तो यें लोग उसका चालान काट देते हैं, लेकिन ख़ुद ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। (Kanpur News)
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के बेटे के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने बरामद किया 6 करोड़ का अवैध कैश, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा ग़लत के विरुद्ध होगा एक्शन